Jawa Yezdi Flipkart: जावा और येज्दी की मोटरसाइकिलें अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदी जा सकेंगी। इसके लिए दोनों कंपनियों ने एक साझेदारी की है, जो जावा येज्दी की डिजिटल रणनीति का हिस्सा है। इसका उद्देश्य ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाना और प्रीमियम बाइक्स की आसान उपलब्धता सुनिश्चित करना है। इस पहल से फेस्टिव सीजन के दौरान बाइक की बिक्री में इजाफा होने की संभावना है।
फ्लिपकार्ट के 50 करोड़ यूजर्स को होगा फायदा
फ्लिपकार्ट के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं, जो अब जावा और येज्दी की मोटरसाइकिलों की सीधी पहुंच में होंगे। इससे कंपनी को बड़ी संख्या में संभावित ग्राहकों तक पहुंचने का अवसर मिलेगा। येज्दी के प्रमुख मॉडल्स में रोडस्टर, स्क्रैंबलर, और एडवेंचर शामिल हैं, जबकि जावा के पोर्टफोलियो में 42, जावा 350, 42 बॉबर और पैराक जैसे मॉडल्स हैं।
आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट्स
इस साझेदारी के माध्यम से ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर्स भी मिलेंगे। इनमें नो-कॉस्ट EMI, ‘अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें’ (BNPL) स्कीम और बिना डाउन पेमेंट के EMI विकल्प शामिल हैं। इससे जावा और येज्दी की प्रीमियम मोटरसाइकिलें अधिक किफायती हो जाएंगी। कुछ मॉडलों पर ग्राहकों को 22,500 रुपये तक की छूट भी मिलेगी जिसमें फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से अतिरिक्त कैशबैक का लाभ भी शामिल है।
बाइक खरीदने का आसान प्रोसेस
ऑनलाइन बुकिंग के बाद ग्राहक डीलरशिप पर जाकर वाहन के रजिस्ट्रेशन, बीमा और टैक्स जैसे औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं। यह कदम कंपनी द्वारा फ्लिपकार्ट पर बाइक की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। फ्लिपकार्ट की ‘बिग बिलियन डेज सेल’ जैसी बिक्री योजनाओं से भी कंपनी को बड़ा लाभ हो सकता है।
जावा और येज्दी की इस डिजिटल पहल से न सिर्फ ग्राहकों के लिए बाइक खरीदने का अनुभव सरल और सुविधाजनक हो जाएगा, बल्कि कंपनी की बिक्री में भी महत्वपूर्ण बढ़ोतरी की संभावना है। फ्लिपकार्ट की बड़ी यूजर बेस और फाइनेंस विकल्पों के साथ यह साझेदारी ग्राहकों के लिए एक लाभदायक अवसर प्रदान करती है।