Hyundai Venue Adventure Edition: अगर आप भी हुंडई मोटर की गाड़ी न्यू Venue एडवेंचर एडिशन का इंतजार कर रहे थे, तो अब आपका इंतजार कंपनी की तरफ से खत्म कर दिया गया है। कंपनी की तरफ से न्यू Venue एडवेंचर एडिशन को लांच कर दिया गया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत भी 10 लाख 15 हजार रुपए से शुरू होने वाली है। आज की इस खबर में हम आपको इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं। कंपनी की तरफ से हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन में 3 वेरिएंट S(O), SX और SX(O) को पेश किया गया है तो चलिए इन पर डिटेल से चर्चा शुरू करते हैं।
Hyundai Venue Adventure Edition फीचर्स
न्यू Venue एडवेंचर एडिशन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए तो हुंडई क्रेटा और अल्काजार की तरह ही हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन में ब्लैक स्किड प्लेट्स स्किड प्लेट्स, डोर क्लैडिंग और ब्लैक पेंटेड अलॉय व्हील्स के साथ एक स्ट्रॉन्ग एक्सटीरियर पार्ट है और इसमें फ्रंट रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ-साथ खास एडवेंचर साइन और ब्लैक-पेंटेड रूफ रेल, ORVM और शार्क-फिन एंटिना अपील को बढ़ाते हैं। Hyundai Venue Adventure Edition को चार मोनोटोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। जानकारी देते हुए बताया गया कि इसमें रेंजर खाकी, अबीस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टाइटन ग्रे कलर शामिल है।
इंजन में क्या हुआ बदलाव
Venue एडवेंचर एडिशन में दो इंजन ऑप्शंस मिलने वाले हैं, जिसमें पहला इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और 82 BHp की पावर और 113NM का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. दूसरा, आपको 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलने वाला है, जो 7 स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है और 118 Bhp की पावर और 172 NM के टॉर्क जनरेट करने में सक्ष्म है.