Bajaj Platina 100: देशभर में बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों के चलते भारत में ज्यादातर लोग ज्यादा माइलेज वाली बाइक खरीदने की कोशिश करते है। यदि आप भी किसी ऐसी ही फायदे वाली बाइक को ढूंढ रहे हैं जोकि बढ़िया माइलेज दे रही हो तो इस मामले में बजाज प्लैटिना धूम मचा रही हैं।
दाम और माइलेज दोनों मामलों में हैं बेस्ट
यह बाइक किफायती दाम के लिहाज़ से भी भारतीय मार्केट में छाई हुई हैं। बाइक्स के दीवाने लोग माइलेज और सुविधाजनक साफ़र के लिए इस बाइक को चुनना ज्यादा पसंद करते हैं। चलिए जानते हैं आखिर इस बाइक में ऐसी क्या खास बातें हैं, जो इन्हे औरों से ख़ास बनाती हैं।
Bajaj Platina 100
जैसा कि हमने बताया कि माइलेज की नज़र से ये बाइक आपके लिए बहुत ही फायदे की साबित हो सकती है। इसमें 102cc सिंगल DTS-I इंजन लगा हुआ है, जोकि 7.79 bhp की पावर और 8.34 Nm का टॉर्क पैदा करता है। यदि बात करें इसकी माइलेज की तो ये 72 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे रही है।
बजाज प्लैटिना 100 बाइक में 4- स्पीड गियरबॉक्स, आगे और पीछे ड्रम ब्रेक भी लगाया गया है. बात करें अगर इसकी कीमत की तो ये बाइक 61,617 रुपये से लेकर 66,440 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच आती है। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।