Asus ROG Ally X: अगर आप भी गेमिंग के दीवाने हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है। जैसा की आपको पता है कि हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस का क्रेज़ इन दिनों भारत में काफी बढ़ता जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब Asus RoG Ally X अब भारतीय बाजारों में भी लॉन्च कर दिया गया है। यह एकदमदार पोर्टेबल गेमिंग डिवाइस है। आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
Asus RoG Ally X में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए तो आपको इसमें 7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलने वाली है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 HZ का होने वाला है। साथ ही, 7ms रिस्पांस टाइम भी दिया गया है, कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इस डिस्प्ले से 500 nits तक ब्राइटनेस और 100% तक sRGB कवरेज मिलने वाली है। साथ ही, आपको गोरिल्ला ग्लास विकास की सुरक्षा भी मिल रही है।
इस प्रकार कर सकते है यूज
वही इस डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया गया कि इसमें 4nm AMD Ryzen Z1 Extreme प्रोसेसर भी दिया गया है जिस वजह से आसानी से इसे उसे कर पाएंगे। यह विंडो 11 पर काम करता है। बढ़िया गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए आपको इसमें डुएल स्पीकर सिस्टम मिलने वाला है।
इसके बिल्ट-इन एरे माइक्रोफोन में Hi-Res सर्टिफिकेशन मिलता है और इसे AI नॉइस कैंसिलेशन टेक का सपोर्ट दिया गया है, इसमें Thunderbolt 4 पोर्ट DisplayPort सपोर्ट के साथ, USB 3.2 Gen 2 Type-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और UHS-II microSD कार्ड रीडर मिलता है।