Xiaomi 15 Series Launch Date: शाओमी की 15 सीरीज का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्च डेट को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया गया है। जानकारी देते हुए बताया गया कि अपकमिंग प्रीमियम डिवाइस को कंपनी 29 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है जिसमें कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। ऐसे में कंपनी ने अपनी तैयारियां जोरों- शोरों से शुरू कर दी है। आज की इस खबर में हम आपको इसी डिवाइस के बारे में डिटेल जानकारी देने वाली है जिसके बाद आपके सारे कंफ्यूजन दूर हो जाएंगे।
Xiaomi जल्द देगी यूजर्स को बड़ा तोहफा
Xiaomi की तरफ से ना केवल स्मार्टफोन को बल्कि अगले हफ़्ते Xiaomi Pad 7 सीरीज और Xiaomi Band 9 Pro को भी लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। कंपनी की तरफ से ऑफिशियल रूप से इस बारे में जानकारी शेयर कर दी गई है कि इन्हें भी श्यओमी 15 के साथ ही लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi Pad 7 सीरीज में आपको स्टाइलिश के साथ-साथ एक लंबा डिस्प्ले भी देखने को मिलने वाला है।
10000 Mah की बड़ी बैटरी
महीने की शुरुआत में ही इससे जुड़ी हुई खबरें सामने आना शुरू हो गई थी। इसमें आपको 11.16 इंच की एलसीडी पैनल डिस्प्ले मिलने वाली है जिसका रिफ्रेश रेट 144 HZ का होने वाला है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के अनुसार हाई एंड मॉडल में आपको स्नैपड्रेगन 8s जेन 3 चिपसेट दिया जा सकता है, जबकि इसके बेस वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 7 प्लस gen3 चिपसेट मिलेगा। चार्जिंग स्पीड में भी आपको बड़ा अंतर देखने को मिलने वाला है। यह Pad 10000 Mah की बड़ी बैटरी के साथ आने वाला है और एंड्रॉयड 15 OS पर बेस्ड है।
मिलेंगे यें लेटेस्ट फीचर्स
आज से तकरीबन 2 हफ्ते पहले ही कंपनी की तरफ से स्मार्ट बैंड 9 प्रो के लैंडर लीग से जुड़ी हुई खबर भी सामने आई थी। इसमें 336×480 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 1.74-इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस स्मार्ट बैंड 9 प्रो में हार्ट रेट ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग जैसे कई हेल्थ और फिटनेस ट्रैि फीचर्स भी मिल सकते है इस प्रकार की कई खबरें भी इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।