Nubia V70 Design Launched: नूबिया की तरफ से जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। आज हम आपको Nubia V70 के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं, फिलहाल कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन को फिलिपींस में ही लॉन्च किया गया है। पिछले कुछ दिनों से यह स्मार्टफोन सोशल मीडिया पर भी काफी छाया हुआ है। Nubia V70 स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए तो कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। आज हम आपको इस स्मार्टफोन से जुड़े हुए सभी फीचर्स के बारे में डिटेल जानकारी उपलब्ध करवाने वाले हैं।
चार कलर ऑप्शंस में मिल रहा नया स्मार्टफोन
इस स्मार्टफोन में लाइव आइलैंड 2.0 फीचर भी मिल रहा है जो एप्पल के डायनामिक आइलैंड फीचर से काफी मिलता- जुलता है। कंपनी की तरफ से इस फोन को फिलिपींस में लगभग 7600 कीमत पर लॉन्च किया गया है, यह स्मार्टफोन प्री- ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध है।
कंपनी की तरफ से इसे चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है, जिसमें स्ट्रीट ऑरेंज, जेड ग्रीन, रोज पिंक और स्टोन ग्रे कलर भी शामिल है। ऑरेंज और रोज पिंक वेरिएंट वेगन लेदर फिनिश के साथ आता है। 28 नवंबर को लाजाडा, शॉपी और अन्य रिटेल चैनल के जरिए देश में यह सेल के लिए भी उपलब्ध होने वाला है।
ट्रिपल कैमरा सेटअप
इस स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको 6.67 इंच की स्क्रीन के साथ 120HZ का रिफ्रेश रेट मिल रहा है। यह स्मार्टफोन 12nm ऑक्टा कोर T606 चिपसेट से लैस होने वाला है, कंपनी की तरफ से इसे 4 जीबी रैम के साथ कनेक्ट किया गया है। इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप का लाभ मिलने वाला है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। कंपनी की तरफ से अभी दूसरे और तीसरे कमरे के बारे में कोई भी बड़ी अपडेट शेयर नहीं की गई है।
कब होगा अन्य देशों में लॉन्च
इतना जरूर बताया गया है कि इस फोन में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप- सी पोर्ट जैसे ऑप्शंस भी मिलने वाले हैं।
यह स्मार्टफोन 5000 Mah की बड़ी बैटरी के साथ आता है जिसमें आपको 22W से ज्यादा का फास्ट चार्जर मिलने वाला है। फिलहाल यह फिलिपींस में ही लॉन्च हुआ है, अन्य देशों में इसे कब लांच किया जाएगा। इस बारे में कंपनी की तरफ से फिलहाल कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है।