MG ZS SUV: एमजी ने नई हाइब्रिड MG ZS SUV का टीजर लॉन्च कर दिया है, जिसमें कंपनी ने इसके इंटीरियर फीचर्स और डिजाइन की कुछ झलक उपभोक्ताओं को दिखाई है। 26 अगस्त को MG ZS SUV का अनावरण किया जाएगा।
सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में होगी लॉन्च
कंपनी के मुताबिक MG ZS SUV को सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया जाएगा, इसके कुछ समय भारतीय मार्केट में भी लाया जाएगा। कंपनी के अनुसार, टीजर आने के बाद ही ऑस्ट्रेलिया के लोग MG ZS SUV को बुक कर सकते हैं। वहीं, भारत में यह कार कब आएगी इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है।
MG ZS SUV कार का डिजाइन
कार के टीजर में यह साफ- साफ नजर आ रहा है कि इसके फ्रंट में इसको एग्रेसिव लुक दिया गया है। कार के फ्रंट में ही ओवल शेप्ड ग्रिल दी गई है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट सेटअप और डीआरएल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। इसमें नए आर्च व्हील्स और नए डिजाइन के आयल व्हील लगाए गए हैं। वहीं इसके रियर साइड में एलईडी लाइट की सुविधा दी गई है। इसमें नई टेल लाइट और अपडेटेड बंपर भी लगाया गया है।
पेट्रोल हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च करने की थी तैयारी
कंपनी ने पहले MG ZS SUV को पेट्रोल हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च करने की बात कही थी। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार इसको दूसरी हाइब्रिड तकनीक के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है, परंतु भारतीय बाजार में इसे किस हाइब्रिड तकनीक के साथ लांच किया जाएगा, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसे पेट्रोल या टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लांच किया जा सकता है।