WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Mahindra Thar Roxx Price: उम्मीद से सस्ती लांच हुई महिंद्रा थार रॉक्स, यहां जाने सभी वेरिएंट्स के फीचर्स और कीमत

Mahindra Thar Roxx Price: 15 अगस्त को महिंद्रा ने अपनी मशहूर SUV थार रॉक्स को आधिकारिक बिक्री के लिए लांच कर दिया, फाइव डोर का यह मॉडल बेहद ही किफायती बताया जा रहा है। इसके पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत महज 12.99 लाख और डीजल वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपए बताई जा रही है। लॉन्च से एक दिन पहले ही कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट की कीमतों के बारे में जानकारी दी थी हालांकि अभी भी कुछ वेरिएंट्स की कीमतों से पर्दा उठना बाकी है।

इस दिन से शुरू होगी बुकिंग और डिलीवरी

कंपनी ने जानकारी दी है कि इस गाड़ी की टेस्ट ड्राइव 14 सितंबर से शुरू हो पाएगी। 3 अक्टूबर से इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू हो सकेगी। अगर आप भी इस गाड़ी को बुक करना चाहे तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक करवा सकते हैं। इसकी डिलीवरी दशहरे के मौके पर शुरू कर दी जाएगी।

ये होंगे फीचर्स

पहले आने वाली 3 डोर थार की तुलना में इस फाइव डोर गाड़ी में नए डिजाइन का फ्रंट ग्रील लगाया गया है जो 6 डबल-स्टैक्ड स्लॉट के साथ आता है। पुराने वाली कर की तरह इसमें भी हेडलैम्प्स राउंडशेप डिज़ाइन दिया गया है। इसके हायर वेरिएंट में एलईडी फ़ॉग लैंप दिया जा सकता है। वही फ्रंट बंपर में कुछ अनोखे डिजाइन एलिमेंट्स भी शामिल किए जा सकते हैं। इसके अलावा केंद्र में इंटिग्रेटेड फ़ॉग लैंप हाउसिंग और ब्रश एल्यूमीनियम बिट्स लगाए गए हैं।

इसके मिड वेरिएंट में 18-इंच के अलॉय व्हील और हायर वेरिएंट में चंकी व्हील आर्च और स्टाइलिश 19-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। इसके पीछे की तरफ स्थित दरवाजे में यूनिक वर्टिकल पोजिशन वाला हैंडल लगाया गया है। रियल डोर में ट्रायंगुलर आकार का क्वार्टर ग्लास लगाया गया है।

Thar Roxx MX1

पेट्रोल MT- 12.99 लाख, डीजल MT- 13.99 लाख में पेश की गई इस गाड़ी के बेस वेरिएंट में 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया है। यह 162 hp की पावर और 330 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसे मैन्युअल गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन 152 hp की पावर और 330 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसे भी मैन्युअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। MX1 में वॉट्स लिंकेज के साथ मल्टीलिंक रियर सस्पेंशन सिस्टम लगाया गया है। इसके केबिन में 10.25 इंच स्क्रीन लगाई गई है और ड्राइव सीट हाइट एडजस्ट करने की सुविधा भी मिलती है।

इसके अलावा कंपनी ने इस गाड़ी के अंदर LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेललैंप, डुअल-टोन मेटल टॉप, 18 इंच के स्टील व्हील, पुश स्टार्ट बटन की सुविधा के साथ थ्री डोर वाला ही डैशबोर्ड दिया है। इसके अलावा थ्री-प्वाइंटेड सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 6 एयरबैग, ब्रेक लॉकिंग डिफ्रेंशियल, इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग की सुविधा भी दी गई है।

Thar Roxx MX3

इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख (AT) है, वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख (MT) है। इसमें कुछ फीचर पिछले mx1 मॉडल में दिए जाने वाले फीचर्स के जैसे ही हैं। इसके अलावा इसके अंदर ड्राइविंग मोड्स (ज़िप और ज़ूम) और टेरन मोड्स (स्नो, सैंड और मड), रियर कैमरा, हिल एक्सेंट और डिसेंट एसिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम लगाया गया है। पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट में रियर डिस्क ब्रेक्स, क्रूज कंट्रोल, पिछली सीट पर आर्म रेस्ट, ऑटो डिमिंग इन साइड रियर व्यू मिरर (IRVM), वायरलेस एंड्रॉय ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट और स्मार्टफोन चार्जिंग आदि सुविधाएं दी गई हैं।

Thar Roxx AX3 L

इस मॉडल की कीमत डीजल वेरिएंट में 16.99 लाख रुपए निर्धारित की गई है। इसके अंदर एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) सूट, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डीटीएस साउंड स्टेजिंग और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Thar Roxx MX5

इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 16.99 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके अंदर AX3 L के जैसे ही फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें C-शेप एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स, 18 इंच के अलॉय व्हील, सिंगल पैन सनरूफ, लैदर सीट और स्टीयरिंग व्हील कवर, एम्बीएंट लाइटिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ऑटो हेडलाइट और वाइपर्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर, फोर व्हील ड्राइव (4×4) सिस्टम जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Thar Roxx AX5 L, AX7

18.99 लाख रुपए डीजल मैन्युअल इंजन के साथ आने वाली इस गाड़ी के अंदर AX5 L जैसे ही फीचर्स दिए जाते हैं। इसका AX7 वेरिएंट मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिया गया है। इसके अतिरिक्त गाड़ी के अंदर पैनेरोमिक सनरूफ, 19 इंच के अलॉय व्हील, 6-वे एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, कूल्ड ग्लॉव बॉक्स, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, पावर फोल्डिंग आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM), हर्मन कॉर्डन के 9 स्पीकर, स्मार्ट क्राउल सिस्टम के साथ आने वाले ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment