Mahindra Thar Roxx Front Look: 15 अगस्त को अबकी बार समूचा देश 77वें स्वतंत्रता दिवस को मनाएगा। इसी दिन महिंद्रा थार रॉक्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए कंपनी नए- नए टीजर जारी कर रही। कंपनी द्वारा इसके फ्रंट फेशियल से पर्दा हटाया है। Mahindra Thar Roxx में फाइव डोर वर्जन देखने को मिलेगा। इसके एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर में भी कई बड़े बदलाव किए गए हैं।
ये होंगे फीचर्स
कंपनी ने Mahindra Thar Roxx का नया टीज़र जारी किया है। उसमें इसके फ्रंट एंड डिजाइन को दिखाया है। इसमें नया छह-स्लॉट ग्रिल, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप, गोलाकार एलईडी हेडलैंप, साइड में डायमंड-कट एलॉय व्हील्स का नया सेट देखने को मिल रहे हैं। पीछे की तरफ वाले दरवाज़े के डोर हैंडल को सी पिलर पर रखा गया है। वहीं टेल लैंप का डिजाइन भी अपग्रेटड है।
पुरानी थार में मिलने वाले हेडलैंप को भी नया रूप दिया गया है। इसमें पहले वाली XUV 3XO की तरह बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके साथ ही इसमें नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पार्किंग कैमरा, Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ होगा।
इंजन कैपेसिटी और कीमत
इसमें XUV700 और स्कॉर्पियो N जैसे इंजन देखने को मिलेंगे। इसमें 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन और 2.0-लीटर स्टैलियन टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा होगा जिसे 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 16 से 20 लाख रूपए के बीच हो सकती।