iQOO 13 Sale: कुछ समय पहले ही चीन में iQOO 13 Smartphone को लांच किया गया था। अब कंपनी की तरफ से खबरें सामने आ रही है कि पहले ही दिन स्मार्टफोन ने बिक्री के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। पिछले काफी समय से यूजर्स इस फोन के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अभी 2 दिन पहले ही कंपनी की तरफ से यूजर्स का यह इंतजार खत्म किया गया है। iQOO 13 स्मार्टफोन ने बिक्री के मामले में अन्य सभी स्मार्टफोन को पीछे छोड़ दिया है।
चीन में बिक्री का बनाया नया रिकॉर्ड
iQOO 13 Smartphone ने मात्र 30 मिनट के अंदर ही इसके पिछले मॉडल की बिक्री का आंकड़ा तोड़ दिया था। इसका मुख्य कारण स्मार्टफोन की कीमत को माना जा रहा है। अगर आप iQOO 13 Smartphone के 12 जीबी प्लस 256 जीबी वेरिएंट को परचेस करते हैं, तो इसके लिए आपको मात्र 47200 ही खर्च करने पड़ते हैं।
कंपनी की तरफ से स्मार्टफोन को पांच वेरिएंट में उपलब्ध करवाया गया था। चीन मे 16GB+256GB की कीमत CNY 4,299 यानि करीब 50,800 रुपये, 12GB+512GB की कीमत CNY 4,499 यानि करीब 53,100 रुपये, 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 यानि करीब 55,500 रुपये और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 5,199 यानि करीब 61,400 रुपये है। आप अपनी पसंद से किसी भी वेरिएंट को परचेस कर सकते हैं।
चार कलर ऑप्शन में है उपलब्ध
कंपनी की तरफ से स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है जिसमें ब्लैक (ट्रैक एडिशन), ग्रीन (आइल ऑफ मैन), ग्रे (नाडो ऐश) और सफेद (लेजेंडरी एडिशन) जैसे कलर शामिल है। iQOO 13 स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए तो आपको 6.82 इंच की डिस्प्ले मिलती है जो की 144HZ के रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्मार्टफोन में आपको डिस्प्ले में पंच होल कट आउट भी मिलता है।
एंड्राइड 15 पर बेस्ड
यह स्मार्टफोन लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आता है। कंपनी की तरफ से इसको लेकर कई बड़े दावे भी किए जा रहे हैं। इस फोन को रैम और स्टोरेज के हिसाब से 5 अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध करवाया गया है, आप अपनी पसंद से किसी भी वेरिएंट को ऑर्डर कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 15 पर बेस्ड ओरिजिन OS 5 कस्टम स्क्रीन के साथ आता है।