Crossbeats Arc Earbuds: इन दिनों भारत में एयरबड्स का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है मार्केट में आपको कई सारे एयरबड्स देखने को मिल जाएंगे। आज हम आपको एक नए EarBuds के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो हाल ही में लॉन्च किया गया है। हम Crossbeats Arc Buds के बारे में बातचीत कर रहे हैं। इसे कान के अंदर नहीं, बल्कि कान के ऊपर लगाया जाता है। आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
क्या रहेंगी कीमत
Crossbeats Arc Buds को हमने 10 दिन यूज किया है, उसके बाद ही हम इसके रिव्यू के बारे में बातचीत करने वाले हैं। सबसे पहले अगर इसकी पैकेजिंग के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको यह एक ब्लैक कलर के बॉक्स में मिलने वाला है।
इसकी कीमत 2,999 रूपये है। आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से भी ऑर्डर कर सकते हैं। इसमें कुछ लेटेस्ट फीचर भी दिए गए हैं जिसमें हैंड ट्रैकिंग, सिचुएशन अवेयरनेस, 100 से ज्यादा घंटे की शानदार बढ़िया बैटरी लाइफ, AI ENC कॉलिंग का ऑप्शन भी मिलने वाला है।
कैसा होने वाला है इसका डिजाइन
अगर डिजाइन के बारे में बातचीत की जाए, तो हमें यह बर्ड्स ब्लैक कलर में मिलने वाले हैं। नीचे की तरफ इसमें आपको टाइप सी का पार्ट चार्जिंग के लिए मिलता है। यह ओपन इयर वियरेबल इयरबड्स है, जिसे आप कान के ऊपर पहन सकते हैं। इस बर्ड्स का डिजाइन भी बड़ा है। इसकी खास बात है कि इसमें आपको बैटरी परसेंटेज शो होता है। आप अपने बर्ड्स को बिना किसी डिवाइस के साथ पेयर करके भी चेक कर पाएंगे कि इसमें कितने पर्सेंट तक चार्जिंग है जो इसका एक अच्छा फीचर है।