TVS Ntorq 125 New: भारतीय मार्किट में दो पहिया वाहनों की डिमांड को देखते हुए Ntorq 125 Standard और Race XP को नए रंग मे लाने जा रही है। कंपनी का पहला मॉडल टर्कुइज, हार्लेक्विन ब्लू और नार्डो ग्रे दोनों रंगों में भारतीय मार्केट में अवेलेबल है और दूसरा मॉडल नए मैट ब्लैक ट्रिम रंग में मौजूद है। अगर बात करें इसकी कीमत की तो इसके बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत 86,871 रुपये है और Race XP वेरिएंट की कीमत 97,501 रुपये बताई जा रही है।
ये हुए बड़े बदलाव
बेस Ntorq के नए रंग फ्रंट एप्रन और अंडर- सीट पैनल पर बड़े बदलाव किए गए हैं। वहीं, अगर बात करें Race XP की तो उसमे बॉडीवर्क को मैट कलर में पेश किया गया है। वही चेकर्ड ग्राफिक्स और रेड अलॉय व्हील्स, मैकेनिकल फ्रंट पर, Ntorq 125 के दोनों ही वेरिएंट्स में इंस्टॉल किया गया है।
इंजन और स्पेसिफिकेशंस
टाटा मोटर्स की Race XP वर्जन मे 124.8cc की कैपेसिटी वाला इंजन लगाया गया है जोकि 10.6bhp की पावर और 10.8Nm का पावर जनरेट देता है, वही बेस मॉडल 9.25bhp की पावर और 10.05Nm का पावर जनरेट करती है। TVS ने रेस XP में दो ड्राइविंग मोड्स भी इंस्टॉल किए हैं।
अगर बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डाटा इंसेंटिव एलसीडी कंट्रोल दिया हुआ है। वहीं इस स्कूटर में टेलीस्कोपिक फोर्कस और मोनोस्कोप के साथ 12 इंच के आयल व्हील्स दोनों तरफ दिए गए हैं। ब्रेकिंग के एक्सपीरियंस को और अधिक बेहतर बनाने के लिए इसमें ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके बेस वेरिएंट में सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है।