TVS iQube Celebration Edition: भारत की जानी- मानी वाहन विक्रेता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने अभी हाल ही में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Qube के स्पेशल एडिशन को लांच किया है। इसके फीचर्स में क्या बदलाव किए गए हैं, क्या- क्या नई स्पेसिफिकेशन इस्तेमाल हुई हैं, इंजन में क्या बदलाव हुए हैं, कब तक यह लांच होगी, कब तक आप इसे खरीद पाएंगे, चलिए इन सब बातों के बारे में आपको जानकारी देते हैं।
इस दिन लॉन्च होगा सेलिब्रेशन एडिशन
भारत में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टीवीएस मोटर्स ने सेलिब्रेशन एडिशंस लॉन्च करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि सेलिब्रेशन एडिशन में TVS iQube 3.4 kWh और TVS iQube S को ऑफर किया जाएगा, इसमें खास बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने लगभग इसकी 1000 यूनिट ही बनाई गई है मतलब ये कि ये सीमित संख्या में मार्केट में अवेलेबल होंगे।
बैटरी और इंजन में क्या है बदलाव
कंपनी की माने तो सेलिब्रेशन एडिशन में केवल कॉस्मेटिक बदलाव ही किए गए हैं। इंजन और बैटरी को लेकर कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। TVS iQube 3.4 kWh मे 100 किलोमीटर तक की रेंज दी गई है और इसे 4:30 घंटे में जीरो से 100% तक चार्ज किया जा सकता है। TVS iQube S मे भी 100 किलोमीटर तक की रेंज दी गई है और इसे 4:30 घंटे में जीरो से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। सेलिब्रेशन एडिशन मे डुएल टोन कलर स्कीम का उपयोग किया गया है जिससे यह देखने में काफी ज्यादा सुंदर और आकर्षक लग रहे हैं।
कब से कर सकते हैं बुकिंग, क्या है कीमत
कंपनी के अनुसार 15 अगस्त से आप इसकी बुकिंग शुरू कर सकते हैं और स्पेशल एडिशन की बुकिंग आप ऑनलाइन या फिर डीलरशिप के द्वारा दोनों ही तरीकों से कर सकते हैं। वही 26 अगस्त से इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। TVS iQube 3.4 kWh की कीमत 1.19 लाख रखी गई है। वही TVS iQube S की कीमत 1.29 लाख रुपए रखी गई है।