Triumph Daytona 660: अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक की दीवाने है और आपको राडिंग और ट्रैकिंग का शौक है, तो आज की यह खबर आपके लिए है। कंपनी की तरफ से Triumph Daytona 660 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। बता दे कि यह एक महंगी बाइक है, इसकी कीमत 9 लाख 72 हजार 450 रुपए रखी गई है। आज की इस खबर में हम आपको इस बाइक में मिलने वाले डिटेल फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं। वही, कंपनी की तरफ से एक महीने पहले ही इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी।
लॉन्च हुई Triumph Daytona 660 बाइक
Daytona 660 को कंपनी की तरफ से जनवरी 2024 में ग्लोबल मार्केट में अनवेल किया गया था, उसके बाद ही इसे भारत में लॉन्च किया जा रहा है। Daytona 660, Ninja 650 और मार्केट में मौजूद अन्य बाइक्स को कड़ी टक्कर देने वाली है।
Daytona 660 में मिलने वाले इंजन के बारे में बातचीत की जाए, तो कंपनी की तरफ से 660 CC इनलाइन और थ्री सिलेंडर यूनिट इंजन दिया गया है, जो लिक्विड- कुल है। इंजन को स्लिप और असिस्ट के लिए सिक्स स्पीड ट्रांसमिशन के साथ ऐड किया गया है। जानकारी देते हुए बताया गया कि 3 पॉट मोटर 11250 आरपीएम पर 94 BHP की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। दिखने में भी यह बाइक एकदम बढ़िया होने वाली है।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको MY Triumph कनेक्टिविटी मिलने वाली है। इसी के साथ आपको TET डिस्प्ले भी मिलेगी। बाइक बॉक्स से बाहर यह मिशेलीन सपोर्ट सिक्स टायर सपोर्ट के साथ आने वाली है। कंपनी की तरफ से इसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया जा रहा है।
इसकी शुरुआती कीमत भी 9 लाख 72 हजार 450 रुपए से शुरू होती है। कंपनी की तरफ से सर्विस के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि 1600 किलोमीटर या 12 महीने के अंतराल पर, जो भी पहले होगा आपको सर्विस करवानी होगी।