Top 3 Electric Cycle: वर्तमान में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही है। बढ़ती कीमतों क़े कारण बहुत से लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ शिफ्ट हो रहें है। हेल्थ फिटनेस भी इन दिनों काफ़ी ट्रेंड में है। साइकिल चलाना सबसे अच्छे व्यायामों में शामिल होता है ऐसे में बहुत से लोग अपनी सेहत को अच्छा करने के लिए दोबारा साइकिल खरीद रहे है।
अब तो मार्केट में इलेक्ट्रिक साइकिल आने लगी है, जो आपको ऑफ-रोड या ऑन- रोड दोनों सफर में अच्छा राइडिंग एक्सपीरियंस देती है। अगर आप भी साइकिल लेने क़े बारे में सोच रहें है तो हम यहां पर आपको 10,000 रुपये तक आने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में जानकारी दें रहें है। यहाँ से जानकारी प्राप्त करने क़े बाद एक अच्छी साइकिल खरीद सकते है।
Voltebyk Maxx MTB Bike
यह साइकिल पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक नहीं है, मगर इसे आसानी से एक इलेक्ट्रिक साइकिल में बदला जा सकता है। इसमें वोल्टेबिक मैक्स 26T MTB बाइक एडिशन डबल वाल्व अलॉय रिम्स, डुअल V ब्रेक मिलते है। इसके साथ ही इसमें हल्का फ्रेम, स्मूथ फ्रंट सस्पेंशन, बैक कैरिज फिट, जंग-मुक्त डबल वॉल अलॉय, रिम 26 x 2.35 हाई ग्रिप टायर ऑफर किये जाते है। यह फिटनेस और रोमांच के लिए एक आदर्श विकल्प है। इसे 6,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Hybrid 26T Carbon Steel Bike
इस साइकिल को विशेष तौर पे युवाओ के लिए तैयार किया गया है। यह ब्लैक एंड वाइट कलर में उपलब्ध है। इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलता है। इस साइकिल को स्ट्रांग स्टील फ्रेम से बनाया गया है ताकि सवारी की स्थिति कों विभिन्न इलाकों में संभाला जा सके। इसमें 36V, 7.5 AH की बैटरी आती है। सिंगल चार्ज में यह साइकिल 35 किमी का रेंज देने में सक्षम है। इसमें 250W BLDC हब मोटर आती है। यह थ्रोट्टल, पेडल असिस्सटेंस और पेडल मोड के साथ मौजूद है। यह नॉर्मल और बैटरी दोनों मोड पर चल सकती है। इसकी कीमत 7,990 रुपये रखी गई है।
Jaguar Red Fat Bike
इस इलेक्ट्रिक साइकिल कों तीन राइडिंग मोड में चलाया जा सकता है। इसमें 36V, 7.5 AH की बैटरी मिलती है, जो सिंगल चार्ज में 35 किमी तक का रेंज दे सकती है। इसमें गियर कॉम्बिनेशन के साथ डुअल डिस्क ब्रेक आते है। इसके अलावा इसमें फ्रंट सस्पेंशन फोर्क, क्विक रिलीज़ सीट पोस्ट, स्टील फ्रेम और ई-बाइक को खरीदने के साथ ही फ्री एक्सेसरीज़ मिलते हैं। इसे 13,990 रुपये की कीमत पर घर लाया जा सकता है।