Thar Roxx Booking: अगर आप भी महिंद्रा एड महिंद्रा की गाड़ियों के दीवाने हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है। बता दे कि कंपनी की तरफ से कल Thar Roxx के 4×4 वेरिएंट को लांच कर दिया गया है। बता दे कि यह कंपनी की सबसे पॉपुलर SUV कार का 5 डोर वर्जन होने वाला है। कंपनी की तरफ से इसे 2 सितंबर को रियल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ भारतीय बाजारों में पेश किया गया था और आज हम आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं।
क्या होंगी शुरुआती कीमत
Mahindra Thar Roxx 4×4 की 3 अक्टूबर से इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी और 12 अक्टूबर से कंपनी डिलीवरी देना शुरू कर देगी। महिंद्रा ने Thar Roxx का 4 व्हीकल ड्राइव वेरिएन्ट डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 18 लाख 79 हजार रूपये से शुरू होती है और पेट्रोल वर्जन में आपको फोर व्हील ड्राइव का ऑप्शन नहीं मिलने वाला है। रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट के मुकाबले इसके ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत 20 लाख रूपये से ज्यादा होने वाली है। जानकारी देते हुए बताया गया कि महिंद्रा थार Roxx RWD वेरिएंट की कीमत 12 लाख 99 हजार रुपए से शुरू होकर 20 लाख 49 हजार रूपये के बीच होने वाली है।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
Thar Roxx में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो नई सिक्स स्लेट ग्रिल, ऑल एलइडी लाइटिंग सेटअप, 10.25 इंच टच स्क्रीन इनफोटेमेंट, फ्रंट सीट और ऑटो एक जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले है। सुरक्षा के लिहाज से भी यह एकदम बढ़िया गाड़ी होने वाली है। इसमें आपको 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, TPMS और ADAS फीचर्स मिलने वाले हैं।
इस सेगमेंट में महिंद्रा थराॅक्स का मुकाबला 5 डोर फोर्स गोरखा से होगा। साइड प्रोफाइल के बारे में बातचीत की जाए, तो यहां आपको दो एक्स्ट्रा डोर नजर आएंगे। वही पीछे की तरफ डोर हैंडल को सी पिलर पर फिट किया गया है। आपको इसमें 19 इंच डुएल टोन एलॉय व्हील और कार में बैठने के लिए एक फुट स्पेस भी दिया गया है।