Tata Punch Facelift: अगर आप भी आने वाले समय में नई गाड़ी लेने की प्लानिंग कर रहे है, तो आज की यह खबर आपके लिए है। जैसा की आपको पता है कि इन दिनों भारतीय बाजारों में एक गाड़ी काफी छाई हुई है और यह इलेक्ट्रिक कार लोगों को काफी पसंद भी आ रही है। हम टाटा पंच के बारे में बात कर रहे हैं। इस गाड़ी ने पूरे मार्केट का रुख ही बदल दिया है, पिछले महीने इस गाड़ी ने बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया और सभी कंपनी की गाड़ियों को पछाड़ दिया। आज की इस खबर में हम आपको इसी गाड़ी के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं।
इन दिनों यूजर्स को काफी पसंद आ रही यह इलेक्ट्रिक गाड़ी
मौजूदा समय में टाटा पंच देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। पिछले महीने की बात की जाए, तो इसने एक बार फिर से मारुति सुजुकी स्विफ्ट को पछाड़ दिया और पहला स्थान हासिल किया।
साल 2024 की शुरुआत में ही कंपनी की तरफ से टाटा पंच के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लांच किया गया था, ग्राहकों को इसका काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिला। अब एक बार फिर से कंपनी की तरफ से इसका अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। चलिए टाटा पंच फेसलिफ्ट की संभावित कीमत और फीचर्स पर नजर डालते है।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
वायरल हो रही खबरों के अनुसार, टाटा पंच फेसलिफ्ट में अपडेटेड ग्रिल और हेडलाइट के साथ आपको नया फ्रंट फेशिया भी मिल सकता है।
वहीं नए 16 इंच के एलॉय मिलने वाले हैं, टाटा पपंच फेसलिफ्ट के केबिन के अंदर भी आपको कुछ बड़े अपडेट मिलेंगे, जिसमें 7 इंच का हरमन टच स्क्रीन इनफोटमेंट और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की जगह आपको नया 10.25 इंच हरमन टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट मिलने वाला है। टाटा की गाड़ी हमेशा ही सेफ्टी के लिहाज से एकदम बढ़िया होती है, सेफ्टी के मामले में इसने पहले रैंकिंग हासिल की है। इसमें कंपनी की तरफ से 6 एयर बैग दिए गए हैं।
क्या रहेंगी कीमत
मौजूदा समय में टाटा पंच की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख 13000 रुपए से शुरू होती है, जो 10 लाख 20000 रूपये तक जाती है। वहीं टाटा पंच फेसलिफ्ट की एक्सेस शोरूम कीमत 6 लाख 50000 रुपए से शुरू होकर 1050000 रूपये तक जा सकती है। अगर पावर ट्रेन के बारे में बात की जाए तो आपको इस गाड़ी में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है, जो की 88 Bhp की अधिकतम पावर और 115 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।