Tata Punch Facelift New: अगर आप भी इन दिनों नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है। बता दे कि टाटा पांच SUV को साल 2021 में पहली बार पेश किया गया था। साल 2024 आते -आते यह एसयूवी सब की पसंदीदा बन गई और भारत की सबसे पॉपुलर गाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गई। इसी को देखते हुए कंपनी की तरफ से जल्द ही इसका फेसलिफ्ट मॉडल पेश करने की तैयारी की जा रही है। आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
जल्द लॉन्च किया जा सकता है टाटा पंच का फेसलिफ्ट मॉडल
हाल ही में टाटा पंच के फेसलिफ्ट मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया। कंपनी की तरफ से इसके डेशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील में किसी प्रकार का कोई भी बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। इसके विपरीत, फेसलिफ्ट में पूरी तरह से ही डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट मिलने वाली है। टाटा पंच की इलेक्ट्रिक SUV सभी की काफी पसंदीदा बनी हुई है और इसे ग्राहकों का भी जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको फेस लिफ्टेड टाटा पंच में ज्यादा व्यापक इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है, जो टाटा पंच EV में 10.25 इंच डिस्प्ले के समान है। उम्मीद की जा रही है कि साल 2025 टाटा पंच में आपको 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है, जो 88PS की पावर और 115 NM टॉर्क उत्पन्न करेगा।
साथ ही, फाइव स्पीड मैनुअल या सिक्स स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ होगा। इसमें सीएनजी विकल्प भी दिया जा सकता है, जो संभावित रूप से टाटा टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी के समान ही मिलने वाला है। यह एसयूवी मार्केट में मौजूद अन्य गाड़ियों को भी कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी।