Tata Nexon iCNG: टाटा मोटर्स की तरफ से बहु प्रतिशत नेक्सन ICNG नई लांच होने के साथ ही एक बड़ी उपलब्धि को हासिल कर लिया है। बता दे की टाटा की कंपैक्ट SUV भारतीय बाजारों में पहली ऐसी SUV बन गई है, जो चार अलग-अलग पावर ट्रेन ऑप्शन देती है। आप इस गाड़ी का पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी किसी भी वेरिएन्ट को ऑर्डर कर सकते हैं। हाल ही में कंपनी की तरफ से सीएनजी वेरिएंट को लांच किया गया है, इसकी कीमत 8 लाख 99 हजार रूपये से शुरू होती है।
इन गाड़ियों से होगा मुकाबला
जानकारी देते हुए बताया गया कि कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नेक्नस का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा के साथ होने वाला है। आज की इस खबर में हम आपको नई नेक्शन सीएनजी के बारे में डिटेल से जानकारी देने वाले हैं, जिसके बाद आप काफी आसानी से यह फैसला ले पाएंगे कि आपको यह गाड़ी परचेस करनी चाहिए या नहीं।
मिलेंगे यह दमदार फीचर
Tata की दूसरी CNG गाड़ियों की तरह ही नेक्सन को भी सीधे सीएनजी मोड में स्टार्ट किया जा सकता है। एक ही ECU की हेल्प से दो फ्यूल मोड़ के बीच आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है। नेक्सन CNG के टॉप मॉडल में आपको कई प्रीमियम इक्विपमेंट भी मिलने वाले हैं। इसमें इन्फोटेनमेंट सिस्टम और नेविगेशन डिस्प्ले के साथ-साथ ओल्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, क्लस्टर फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स के साथ-साथ लैबोरेट अपहोलस्ट्री के साथ 10.25 इंच डिस्प्ले भी मिलने वाली है।
इसमें CNG में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड कंट्रोल, एंटी गलेयर आदि फीचर्स मिलने वाले है। इसमें मिलने वाले इंजन के बारे में बातचीत की जाए, तो सीएनजी में 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो 5500 RPM पर 99 Bhp और 2000-3000 Nm पर 170 Nm का आउटपुट देता है।