Swift CNG Model: अगर आप भी इन दिनों नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है। बता दे कि मारुति सुजुकी की ऑल न्यू फोर्थ जनरेशन स्विफ्ट को भारतीय बाजारों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। अब जल्द ही कंपनी की तरफ से इसके सीएनजी मॉडल को भी लॉन्च किया जा सकता है, इसको लेकर तैयारियां भी तेज हो गई है। यह कंपनी की ऐसी पहली हैचबैक भी है जिसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए जा रहे हैं। आज की इस खबर में हम आपको स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं कि यह कब तक बाजारों में दिखाई दे सकता है और इसमें आपको क्या लेटेस्ट फीचर्स मिलने वाले हैं।
कैसा रहेगा Swift CNG Model इंजन
फोर्थ जनरेशन की स्विफ्ट स्टैंडर्ड मॉडल में मिलने वाले इंजन के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको 1.2 लीटर Z सीरीज इंजन मिलने वाला है, जो इस सेगमेंट में बेस्ट फ्यूल एफिशिएंसी कैपेसिटी के साथ आता है। अपकमिंग स्विफ्ट की बात की जाए तो इसमें आपको 48 वॉल्ट माइल्ड हाइब्रिड सेटअप मिलता है जबकि पहले वाला 1.4 लाइटर टर्बो चार्ज इनलाइन का सिलेंडर पेट्रोल इंजन बरकरार रखा गया है।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
इंजन के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया गया कि इलेक्ट्रिक ड्राइव मोटर अतिरिक्त 15 PS और 59 Nm का सपोर्ट मिलेगा। ये नंबर्स स्टैंडर्ड 4th-जेन स्विफ्ट मॉडल की तुलना में बहुत ज्यादा है। भारत-स्पेक नई स्विफ्ट में 81.58 PS का पावर आउटपुट है, नई 2025 स्विफ्ट के बारे में बातचीत की जाए तो यह स्पोर्ट 6-स्पीड मैनुअल और 6- स्पीड ऑटोमैटिक के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध रहेगी।