Superbike For Kids: एक दौर था जब बच्चे साइकिल चलाना पसंद करते थे, लेकिन अब जमाना बदल गया है। बच्चों के लिए भी कंपनियां नई- नई बाइक लॉन्च कर रही है। अगर आप अभी अपने बच्चों के लिए किसी किड्स बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इनके बारे में जानकार आप बिना कंफ्यूज हुए अपने लिए बेस्ट बाइक को चुन सकेंगे।
49CC Kids Sport Bike
1.5 लीटर के पेट्रोल टैंक से लैस इस बाइक में 50 सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर 2- स्ट्रोक इंजन लगाया गया है। ये बाइक 2 किलोवाट का अधिकतम पावर जेनरेट करती है। 30 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने वाली इस बाइक में दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। अगर आपका इस बाइक खरीदने का मन बन चुका है तो जान लें कि आप इसे महज 27,500 रूपए में खरीद सकते हैं।
Mini Moto Racing Bike
यह बाइक भी 2 किलोवाट का अधिकतम पावर जेनरेट करता है और इसमें भी दोनों तरफ डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली इस ऑफ रोड बाइक का डिजाइन कावासाकी निंजा की तरह ही है। इसमें 50 सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर 2 स्ट्रोक इंजन लगाया गया है। इस बाइक को आप 26,999 देकर घर ला सकते हैं।
Mini Dirt Pro 4 Stroke
1.5 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी में आने वाली इस बाइक का वजन काफी हल्का है और यह कॉम्पैक्ट डिजाइन में आती है। यह बाइक 50cc फोर स्ट्रोक पेट्रोल इंजन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में आती है। इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक लगे हुए हैं। इस बाइक को आप महज 29,500 में खरीद सकते हैं।
Go Pad 4 Strock Foldeble Scooter
इस फोल्डेबल स्कूटर को आसानी से मोड़कर घर में कहीं भी रखा जा सकता है। यह ऑफ रोड की श्रेणी में आता है। 30 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देने वाला यह स्कूटर 49 सीसी 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन के साथ आता है। यह 2 किलोवाट का पावर जेनरेट करता है। आप इसे 45,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
Bullet Motorcycle for Kids
इस बाइक का डिजाइन काफी हद तक रॉयल एनफील्ड बुलेट से मिलता है। चार गियर के साथ आने वाली इस बाइक में 110 सीसी का इंजन लगा हुआ है। 50 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देने वाली इस बाइक में ड्रम ब्रेक के साथ 4.6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इलेक्ट्रिक स्टार्ट, ऑटोमेटिक क्लच ट्रांसमिशन, हाइड्रोलिक शॉक ऑब्जर्वर समेत कई जबरदस्त फीचर्स इसकी शान बढ़ाते हैं। मात्र 31,999 में आप इसे अपने घर ला सकते हैं।