Skoda Slavia Car: पॉपुलर कार निर्माता कंपनी स्कोडा द्वारा जल्दी ही अपनी मोस्ट अवेटेड कार स्लाविया सिडान को सितंबर 2025 में मिड लाइफ अपडेट दिया जाएगा। बता दें कि साल 2022 से स्कोडा स्लाविया की बिक्री जारी है। बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के ग्लोबल डेब्यू के साथ ब्रांड नए साल की शुरुआत करेगा। आज हम आपको स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट के फीचर्स और स्पेशफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
जबरदस्त डिजाइन के साथ की जाएगी रिफ्रेश
इस सेडान में आगे और पीछे के बंपर और टेल लेम्पस में बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा हेडलाइंस में हल्की रीप्रोफाइलिंग भी की जाएगी। कार में क्रोमबिट्स लगाए जाएंगे और इसकी ग्रिल थोड़ी चौड़ी होगी। इसके केबिन में मामूली कॉस्मेटिक बदलाव देखे जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह अपडेटेड सेड़ान कुशाक के लॉन्च के बाद आएगी।
पावरट्रेन में नहीं होगा बदलाव
इसके अलावा इस रिफ्रेश स्लाविया के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं होगा। 150 bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल का इस्तेमाल किया जाएगा इसके अलावा इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल भी मिलेगा जो 115 bhp की पावर जेनरेट करेगा।