Samsung W25 Flip: भारत में इन दिनों फोल्डेबल स्माटफोन का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। सैमसंग हर साल चीन में अपने W सीरीज फोल्डेबल स्माटफोन को लांच करता है। आज हम आपको इसी से जुड़ी हुई लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इस सीरीज मे आपको शानदार डिस्प्ले एलिमेंट, एक्सक्लूसिव फीचर और बेहतर रैम और स्टोरेज ऑप्शन मिलने वाला है।
सैमसंग जल्द लांच करेगा नए स्मार्टफोन
कंपनी की तरफ से Samsung W25 Flip (गैलेक्सी Z फ्लिप 6 पर बेस्ड) और W25 (गैलेक्सी Z फोल्ड स्पेशल एडिशन पर बेस्ड) को आधिकारिक तौर पर वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन में आपको यूनीक फीचर और प्रीमियम डिजाइन मिलने वाले हैं। Samsung W25 Flip मे मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए तो आपको 6.7 इंच की मेन डिस्प्ले और 3.4 इंच का कलर डिस्प्ले मिलने वाला है जो की एक बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस देने वाला है।
कैमरे पर किया जाएगा खास फोकस
यूजर इस स्मार्टफोन में क्लाउड फैन एलिगंस समेत कई एक्सक्लूसिव डायनेमिक वॉलपेपर का मजा लेने वाले है। इस स्मार्टफोन में मिलने वाले कैमरा सेटअप के बारे में बातचीत की जाए तो आपको 50 मेगापिक्सल का मेंन कैमरा जो एडवांस्डAI बेस्ड ऑटो फोकस को सपोर्ट करेगा वह मिलने वाला है।
मिलेगा यह खास फीचर
सैमसंग की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इस फोन के मेंन केमरे पर 2X ऑप्टिकल जूम के लिए सपोर्ट है, जो शार्प इमेज कैप्चर करता है और हर शूटर क्लिक खूबसूरत पलों को अच्छी तरह से कैप्चर करेगा। सैमसंग के स्मार्टफोन हमेशा से ही यूजर्स को काफी पसंद आते हैं और वह लेटेस्ट स्मार्टफोन का भी बेसब्री से इंतजार करते हैं। अगर आप भी आने वाले दिनों में सैमसंग के नए स्मार्टफोन को परचेस करने का मन बना रहे है तो आप इस स्मार्टफोन के लिए इंतजार कर सकते हैं, यह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा।