Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड के चाहने वालों के लिए जबरदस्त खुशखबरी आई है। दरअसल देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी ने लंबे इंतजार के बाद अपनी नई मोटरसाइकिल ‘गोरिल्ला 450’ को बिक्री के लिए लांच कर दिया है। इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू हो चुकी है और यह 1 अगस्त 2024 से भारतीय बाज़ारों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। अगर आपका मन भी इस बाइक को खरीदने का हो तो आप इसे वेबसाइट या अधिकृत डीलर के माध्यम से बुक कर सकते हैं।
इतनी है कीमत
आकर्षक लुक और जबरदस्त इंजन के साथ कंपनी ने ‘गोरिल्ला 450’ को ग्लोबल मार्केट में स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित मेगा इवेंट के दौरान लॉन्च किया था। कंपनी ने इस बाइक को भारतीय बाजार में 2.39 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत के साथ लांच किया है। इस बाइक को कंपनी ने ब्रावा ब्लू, येलो रिबन, गोल्ड डिप, प्लाया ब्लैक और स्मोक फ्लैश के 5 रंगों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाया है।
452 सीसी का लगा है दमदार इंजन
इस बाइक में 452 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड शेरपा इंजन दिया गया है, जोकि 40 ps की पावर और 40 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन में वॉटर कूल्ड सिस्टम दिया गया है। इस बाइक के अंदर स्टेप्ड बेंच सीट, 11-लीटर का फ्यूल टैंक और इंटीग्रेटेड टेल लैंप के साथ LED हेडलाइट्स, 17-इंच के फ्रंट और रियर ट्यूबलेस टायर, अपस्वेप्ट साइलेंसर और स्टील ट्विन-स्पर ट्यूबलर फ्रेम दिया गया है। इस बाइक के अंदर इंजन मैनेजमेंट सिस्टम (EMS), राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी और अलग-अलग राइडिंग मोड दिए गए हैं। राइडर्स को बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए इसके अंदर परफॉरमेंस मोड और इको मोड थ्रॉटल रिस्पॉन्स लगाया गया है।
इन बाइक्स से होगा मुकाबला
इस बाइक के इंफोटेनमेंट सिस्टम ट्रिपर डैश में 4 इंच का इंफोटेनमेंट क्लस्टर दिया गया है। म्यूजिक कंट्रोल, मौसम पूर्वानुमान समेत अन्य जानकारियां प्रदान करने के लिए इसमें जीपीएस फॉर्मेट की सुविधा भी दी गई है। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला मूल रूप से Triumph Speed 450 और हार्ले-डेविडसन की X440 जैसी बाइक से होने वाला है। कीमत और इंजन के मामले में ये तकरीबन एक समान ही है।