Revolt RV 400 Electric Bike: अगर आप भी इन दिनों नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है। आज की यह खबर सुनकर वे यूजर्स भी काफी खुश होने वाले हैं, जो बाइक खरीदना तो चाहते हैं परंतु उन पर एक साथ ज्यादा पैसा नहीं है। आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसमें आप डाउन पेमेंट करके आसान किस्तों में बाइक अपने घर ला सकते हैं। इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है।
इस इलेक्ट्रिक टू व्हीकल पर कंपनी दे रही स्पेशल स्कीम
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी रिवॉल्ट की तरफ से अपनी सेल को बढ़ावा देने के लिए और ग्राहकों तक अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की पहुंच के लिए अब एक नई प्रकार की फाइनेंस स्कीम को लांच किया गया है। जानकारी देते हुए बताया गया कि आप इसमें जीरो डाउन पेमेंट करके रिवोल्ट RV400 इलेक्ट्रिक बाइक खरीद सकते हैं।
बता दे कि इसके लिए आपको मात्र 4,444 की ईएमआई का ही भुगतान करना होगा। खास बात यह है कि आपको किसी प्रकार के अर्निंग सर्टिफिकेट दिखाने की भी आवश्यकता नहीं है। ग्राहकों से किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस और स्टांप ड्यूटी भी नहीं ली जाएगी।
इससे पहले भी की गई थी कीमतों में कटौती
खास बात यह है कि कंपनी की तरफ से इस पूरी ही प्रक्रिया को पेपर लेस रखा गया है। रिवोल्ट मोटर्स की तरफ से बिक्री में इजाफा करने के लिए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर एक स्पेशल प्रकार की स्कीम ऑफर की जा रही है। बता दे कि इससे पहले भी कंपनी की तरफ से RV 400 स्टैंडर्ड और BRZ मॉडल की कीमतों में 5000 रूपये की कटौती की गई थी।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
बाइक के फीचर्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि रिवोल्ट RV400 EV मोटरसाइकिल में 3KW (मिड ड्राइव) मोटर मिलती है, जिसे 72V, 3.24KWh लिथियम-आयन बैटरी से जोड़ा गया है। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि आपको इस बाइक में टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे की मिलने वाली है। एक बार अगर आप बाइक को फुल्ली चार्ज कर लेते है, तो 150 किलोमीटर की दूरी तय कर पाएंगे। वही आप इसे 15A के नॉर्मल सॉकेट से चार्ज कर सकते है। फुल चार्ज होने में कुल 4 घंटे का समय लगने वाला है।
बाइट डायगनॉस्टिक, बैटरी स्टेट्स, राइड स्टैटिस्टिक्स और सबसे नजदीकी रिवॉल्ट स्विच स्टेशन की जानकारी देता है, जिससे आप बैटरी स्वैप भी कर सकते हैं। यह भारत की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है, जो ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर बेस्ड है, इसमें आपको कई लेटेस्ट स्मार्ट फीचर मिलने वाले है।