Renault Night And Day Special Edition: अगर आप भी रेनॉल्ट की गाड़ियों के दीवाने हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है बता दे कि कंपनी की तरफ से देश में अपनी पूरी रेंज के लिए नया नाइट एंड डे स्पेशल एडिशन लॉन्च किया गया है। जानकारी देते हुए बताया गया कि इसमें Kwid, Triber और काइगर शामिल है। इस नए लिमिटेड एडिशन में स्टैंडर्ड टीम्स की तुलना में आपको कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिलने वाले हैं, आज हम आपको इसी के बारे में डिटेल से जानकारी देने वाले हैं।
आज से शुरू हो चुकी है बुकिंग
17 सितंबर यानी कि आज से रेनॉल्ट नाइट एंड द एडिशन मॉडल की बुकिंग भी शुरू शुरू हो जाएगी। ट्राइबर, काइबर के RXL वेरिएंट और क्विड के RXL (O) वेरिएंट पर बेस्ड नाइट ए एडिशन को स्पेशल डुएल टोन में पेश किया गया है। जानकारी देते हुए बताया गया कि तीनों मॉडल में पियानो ब्लैक, व्हील कवर ग्रिल इंसर्ट बैजिंग, ORVMs काइगर पर ब्लैक टेलगेट गार्निश भी दिया गया है।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
कंपनी की तरफ से इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इसमें आपको 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा वायरलेस स्मार्टफोन चार्ज, रियर व्यू कैमरा, पावर विंडो जैसे भी कई लेटेस्ट फीचर मिलने वाले हैं। अभी तक कंपनी की तरफ से स्पेशल एडिशन के कुल 1600 यूनिट्स ही सेल के लिए उपलब्ध करवाई गई है। अगर आप भी इसे परचेस करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए 5 लाख से 7 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
क्या रहेंगी कीमत
अगर आप Triber मॉडल को परचेस करते हैं, तो इसके लिए आपको 7 लाख रूपये खर्च करने होंगे। वही काइगर के लिए 6 लाख 74990 रूपये और क्विड के लिए 4 लाख 99 हजार 500 रूपये खर्च करने होंगे। पावर और परफॉर्मेंस के लिहाज से भी यह तीनों ही मॉडल एकदम बढ़िया होने वाले हैं, अगर आप भी इन तीनों में किसी नई गाड़ी को लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह भी बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।