Realme GT 7 Pro Battery: इस महीने की शुरुआत में ही Realme GT 7 Pro Smartphone को चीन में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को यूजर्स का शानदार रिस्पांस मिल रहा है, अब इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग भी पास आ रही है। कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन को 26 नवंबर को वैश्विक बाजार में लॉन्च किया जाएगा। आज की इस खबर में हम आपको इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं, जिसके बाद आप काफी आसानी से यह डिसाइड कर पाएंगे कि यह स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट चॉइस साबित होगा या नहीं।
26 नवंबर को होंगी ग्लोबल लॉन्चिंग
Realme GT 7 Pro Smartphone को लेकर ब्रांड की तरफ से पुष्टि कर दी गई है कि इस स्मार्टफोन को 26 नवंबर को वैश्विक बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में आपको 5800Mah की बड़ी बैटरी मिलने वाली है। वहीं, चीन में जब स्मार्टफोन को लांच किया गया था, तो आपको 6500 Mah की बड़ी बैटरी मिल रही थी।
फास्ट चार्जिंग को लेकर किसी प्रकार का कोई भी बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, चीनी वेरिएंट की तरह ही ग्लोबल वेरिएंट में भी आपको 120W के फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने वाला है। Realme या iQOO की ओर से अभी तक इस बारे में कोई भी बड़ा ऐलान नहीं किया गया है कि उनके अपकमिंग फ्लैगशिप फोन के ग्लोबल वर्जन में चीनी वर्जन की तुलना में छोटी बैटरी का इस्तेमाल क्यों किया गया है।
मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
Realme GT 7 Pro 5G Smartphone में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX822 पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा भी मिलने वाला है। 1/ 1.95 इंच सेंसर को अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे बड़ा और सबसे अच्छा भी बताया जा रहा है।
कैमरे से ही रिलेटेड एक बड़ी अपडेट भी सामने आई है कि AI जूम क्लेरिटी में शामिल होने की वजह से आप 120X तक डिजिटल जूम पर कैप्चर की गई तस्वीर भी क्लियर ले पाएंगे. यह डिवाइस इंडस्ट्री का पहला अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड के साथ लांच होने वाला है, इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट तकनीक की हेल्प से चलने वाली वस्तुओं को कैप्चर करने की भी अनुमति दी गई है।
मिलेंगे ये एक्स्ट्रा फीचर्स
Realme के इस स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि फिंगरप्रिंट स्कैनर की मदद से यूजर अपने स्मार्टफोन को अनलॉक भी कर पाएंगे। वहीं टच के जरिए पानी के अंदर रहते हुए कैमरे को कंट्रोल भी किया जा सकेगा, रियलमी की तरफ दावा किया जा रहा है कि यह 30 मिनट तक 2 मीटर की गहराई पानी में रह सकता है। इस फोन को IP 69 और ip68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग मिली है। आप भी इस स्मार्टफोन को परचेस कर सकते हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स एकदम बेहतरीन है।