PMV EAS-E Car: भारत में इन दिनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों और बाइक का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है, आज की इस खबर में हम आपको देश की सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानकारी देने वाले हैं। अगर आप भी इन दिनों नई गाड़ी लेने की प्लानिंग कर रहे है, तो आज की यह खबर आपके काम की है। मुंबई बेस्ट स्टार्टअप पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल की तरफ से सस्ती इलेक्ट्रिक कार को तैयार किया गया है।
क्या रहने वाली है कीमत
PMV Electric कंपनी ने इस गाड़ी का नाम PMV EaS- E रखा है। जानकारी देते हुए बताया गया कि इस गाड़ी की कीमत 4 से 5 लाख रुपए के बीच में होने वाली है। वही इसकी लम्बाई 2915 MM है। अगर आप भी इसी बजट में इलेक्ट्रिक कार की तलाश में है, तो आप मात्र 2000 रूपये की टोकन राशि के साथ इस गाड़ी को बुक करवा सकते हैं। कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि यह सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज भी देने वाली है।
मार्केट में मौजूद इन गाड़ियों को मिलेगी कड़ी टक्कर
वही इस गाड़ी के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इस इलेक्ट्रिक कर को 15 अंपायर के सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है। इसका चार्जिंग टाइम भी लगभग 4 घंटे का है, यह टाटा टियागो EV और एमजी कॉमेट EV से भी काफी सस्ती होने वाली है। कंपनी की तरफ से साल 2022 में ही इस गाड़ी को पेश कर दिया गया था, परंतु इसे लॉन्च नहीं किया गया। तभी से ही देश भर में इस गाड़ी की लॉन्च डेट का इंतजार किया जा रहा है।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
न्यू PMW EaS -E इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो यह कंपैक्ट साइड कार होने वाली है, जिस वजह से आप इसे काफी आसानी से पार्क कर सकते हैं। वहीं ट्रैफिक में आपको ड्राइविंग के लिए EaS -E मोड भी मिलने वाला है। पेट्रोल पंप पर भी आपको रुकने की आवश्यकता नहीं होगी, इस गाड़ी में गियर और क्लच नहीं मिलेंगे, यह ऑटोमेटिक ही अनलॉक हो जाएगी। रिमोट पोर्टिंग असिस्ट, रिमोट कंट्रोल AC, लाइट विंडो अन्य कई लेटेस्ट फीचर भी आपको मिलने वाले हैं।