Oppo Pad 3: अगर आप भी नया टेबलेट लेने जा रहे है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. Oppo की तरफ से जल्द ही अपने नए टैबलेट को लांच किया जा सकता है। हम Oppo Pad 3 के बारे में बातचीत कर रहे हैं, आज की इस खबर में हम आपको इसी से जुड़ी हुई लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी देने वाले हैं। कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्च डेट को लेकर भी बड़ा खुलासा कर दिया गया है।
25 नवंबर को लॉन्च होगा Oppo Pad 3
Oppo Pad 3 को कंपनी की तरफ से 25 नवंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा, इसको लेकर आधिकारिक अनाउंसमेंट भी कर दी गई है। खास बात यह है कि कंपनी की तरफ से इस दिन इस टैब के साथ-साथ Oppo Reno 13 सीरीज को भी लॉन्च किया जाएगा आज हम आपको बताएंगे कि आपको इस अपकमिंग टैबलेट में क्या बेहतरीन फीचर मिलने वाले हैं, आपको यह क्यों परचेज करना चाहिए। ओप्पो के इस अपकमिंग टैबलेट को 25 नवंबर को चीन में लॉन्च किया जा रहा है कंपनी की तरफ से इसका एक टीजर पोस्टर भी शेयर किया गया है।
मिलेंगे तीन कलर ऑप्शन
Oppo Pad 3 एक जो मेटल बॉडी की बदौलत प्रीमियम डिजाइन के साथ लांच होने वाला है। टीज़र इमेज में आप देख सकते हैं कि कंपनी की तरफ से यह कंफर्म किया गया है कि इसे मार्केट में तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसमें सिल्वर, ब्लू और पर्पल शामिल है। खास बात यह है कि यह अपकमिंग टैबलेट स्टाइलिश सपोर्ट भी होने वाला है। Oppo की तरफ से नए टैबलेट के स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन को लेकर भी पुष्टि कर दी गई है।
मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स
यह अलग-अलग रैम और स्टोरेज के हिसाब से चार कॉन्फ़िगरेशन 8GB +128 GB, 8GB +256 GB, 12GB + 256 GB और 12GB + 512 GB में उपलब्ध होने वाला है। चीन में ओप्पो रेनो 13 स्मार्टफोन और Oppo Pad 3 की प्री- बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको 2.8K रेजोल्यूशन और 144 HZ के रिफ्रेश रेट के साथ 11.6 इंच की बड़ी एलसीडी डिस्पले मिलने वाली है।
क्या भारत में भी होगा लॉन्च
यह भी कहा जा रहा है कि इस टैबलेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट का सपोर्ट मिलने वाला है और यह 67W के वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला है। कंपनी की तरफ से इसमें 9510 Mah की बड़ी बैटरी भी दी जा रही है। यह टैबलेट फिलहाल कंपनी की तरफ से चीन में ही लॉन्च किया जा रहा है, भारत में इसके लॉच से जुड़ी हुई कोई भी बड़ी अपडेट सामने नहीं आई है।अगर आप भी इसके बारे में ज्यादा अपडेट लेना चाहते हैं, तो आप ऑफिशल वेबसाइट के जरिए भी इस बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।