Oppo Find X8: अगर आप भी Oppo के स्मार्टफोन के दीवाने हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है। अब कंपनी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने को बिल्कुल तैयार है। हम Oppo Find X8 के बारे में बातचीत कर रहे हैं, कुछ दिन पहले स्मार्टफोन को लेकर एक रिपोर्ट भी सामने आई थी। जिसमें दावा किया गया था कि इस स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म पर देखा गया था, जिससे यह कंफर्म हो गया कि जल्द ही यह स्मार्टफोन भारतीय बाजारों में दस्तक दे सकता है। आज हम आपको इसी के बारे में डिटेल जानकारी उपलब्ध करवाने वाले हैं।
Oppo जल्द लॉन्च करेगा यह नया स्मार्टफोन
जब भी हम नया फोन खरीदते हैं, तो हमारे मन में कई प्रकार का कन्फ्यूजन बना रहता है कि क्या यह स्मार्टफोन हमारे लिए बेहतरीन रहेगा, इसकी क्या कीमत होगी, इसमें क्या-क्या लेटेस्ट फीचर्स मिलने वाले हैं, इन सभी सवालों के जवाब हम आपको आज इस आर्टिकल के जरिए देने वाले हैं। लॉन्च से पहले ही इस फोन की लाइव तस्वीर भी लीक हो गई है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि फोन के फ्रंट पर नैरो बेजल स्क्रीन और पीछे की तरफ गोल कैमरा माड्यूल दिखाई दे रहा है।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
Oppo Find X8 में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की BOE डिस्प्ले और अल्ट्रा नैरो इक्वल साइज बेजेल्स होंगे। सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको ऑप्टिकल इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलने वाला है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट से लेस होने वाला है और इसमें 5700 Mah की बड़ी बैटरी भी मिलने वाली है।
कैसा होगा कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप के बारे में बातचीत की जाए, तो Oppo के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। सोनी LYT -600 50 मेगापिक्सल का मेंन कैमरा मिलने वाला है। चीन की सोशल मीडिया साइट पर भी एक यूजर की तरफ से इस फोन से जुड़े हुए स्पेसिफिकेशन की एक लिस्ट शेयर की गई है। इसमें आपको 80 W का चार्जिंग और 50 W मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलने वाला है।