WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

OnePlus Watch 2R: वनप्लस ने लॉन्च की स्मार्टवॉच और इयरबड्स, अभी खरीदने पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

OnePlus Watch 2R: टेक कंपनी वनप्लस ने अपने Summer Launch Event में अपने ढेरों प्रोडक्ट्स की लिस्ट से पर्दा उठा दिया है। ख़ास बात यह है कि इस लिस्ट में OnePlus Nord 4 और OnePlus Pad 2 के अलावा OnePlus Watch 2R और OnePlus Nord Buds 3 भी शामिल हैं। बता दें, कंपनी की नई स्मार्टवॉच को OnePlus Watch 2 के अफॉर्डेबल वर्जन के तौर पर मार्केट में पेश किया गया है। वहीं, इयरबड्स भी इन-इयर डिजाइन टेक्नोलॉजी से लेस हैं।

OnePlus Watch 2R की कीमत और फीचर्स

देखा जाए तो यह वॉच एक अपग्रेडेड वर्शन है। दरअसल, वनप्लस कंपनी ने 5 महीने पहले इस वॉच के बेस वर्शन को पेश किया था। अब इस OnePlus Watch 2 के टोन्ड-डाउन वर्जन के तौर पर पेश किया है और इसमें भी गोल डायल वाला डिजाइन मिलता है। बता दें, इस वॉच में आपको एल्युमिनियम बिल्ड के साथ, Snapdragon W5 Gen 1 प्रोसेसर और डुअल फ्रीक्वेंसी GPS मोड दिया गया है। इस इवेंट में दावा किया गया कि फुल चार्ज होने के बाद इससे 12 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।

वहीं, इससे यूजर्स Ohealth ऐप की मदद से अपना हेल्थ डाटा भी मॉनीटर कर पाएँगे। अगर कीमत की बात करें तो इस नई OnePlus Watch 2R की कीमत भारत में 17,999 रुपये रखी गई है लेकिन ICICI बैंक कार्ड्स और OneCard के साथ भुगतान की स्थिति में आप 1000 रुपये के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते है। इसकी सेल 20 जुलाई से शुरू होगी और यह फॉरेस्ट ग्रीन और गनमेटल ग्रे 2 कलर ऑप्शंस में लॉन्च हुई है।

OnePlus Nord Buds 3 Pro की कीमत और फीचर्स

डिजाईन में ये नए इयरबड्स काफी शानदार है। इसमें 12.4mm टाइटनाइज्ड डायाफारग्राम ड्राइवर्स दिया गया हैं और BassWave के साथ बेहतर बास का अनुभव मिलता है। इस इवेंट में दावा किया गया कि इन इयरबड्स के साथ 44 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलेगा। इसके अलावा इनमें फास्ट चार्जिंग का फायदा भी मिलता है। कंपनी की मानें तो केवल 10 मिनट चार्ज होने के बाद इस इयरबड्स से 11 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकता है।

कंपनी ने OnePlus Nord Buds 3 Pro में Bluetooth 5.4, डुअल पेयरिंग और गूगल फास्ट पेयर सपोर्ट के फीचर्स दिए हैं। इनकी कीमत 3,299 रुपये रखी है लेकिन ICICI बैंक कार्ड और OneCard के साथ इसपर 300 रुपये की छूट मिलने वाली है। 20 जुलाई से कंपनी वेबसाइट और Amazon से इन नए प्रोडक्ट को खरीदा जा सकता है।

48048a88a2860ffa93d62e974c5d4d13

Meenu

मेरा नाम मीनू है। मै सरकारी गेट वेबसाइट पर जुलाई महीनें से काम कर रही हूँ। यहाँ पर मेरा काम लेटेस्ट स्मार्टफोन और उनसे जुडी अपडेट देना है। मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि आपको गैजेट की दुनिया में मोबाइल फोन से जुडी अपडेट सबसे पहले पंहुचा सकू।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment