WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

OnePlus Open: यूनिक कलर में 7 अगस्त को लॉन्च होगा वनप्लस ओपन अपेक्स एडिशन, पहली झलक ने बढ़ाई धड़कनें

OnePlus Open: जल्दी ही वनप्लस द्वारा अपने फोल्डेबल फोन को नए कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। 1 अगस्त को कंपनी ने बताया कि आगामी 7 अगस्त को वनप्लस ओपन अपेक्स एडिशन एक नए यूनिक कलर क्रिमसन शैडो में पेश किया जाएगा। इस फोन के मौजूदा ब्लैक वेरिएंट में दिखने वाले रेड कलर वेरिएंट में सिल्वर फ्रेम और फॉक्स लेदर बैक पैनल लगाया जाएगा।

इसमें पहले से ज्यादा स्टोरेज मिलने वाली है। इसके अलावा इसमें नए एआई इमेज एडिटिंग टूल्स भी देखने को मिलेंगे। हालांकि इसकी स्टोरेज, RAM और कीमतों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी इस फोन को लिस्ट कर दिया गया है। इसकी बाकी जानकारियों का खुलासा 7 अगस्त को लॉन्च के समय हो पाएगा।

ऐसा है प्रोसेसर, डिस्प्ले और स्टोरेज

बता दें कि पिछले साल ही कंपनी ने अफॉर्डेबल फोन लॉन्च किया था। अब इसे एक नए कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इस बारे में कंपनी का कहना है, “फोल्डेबल स्पेस में हमारे प्रभुत्व की स्पष्ट पुष्टि करना इसे लॉन्च करने का कारण है।” इसमें 7.82 इंच का एमोलेड डिस्पले है जो 120 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।

इसके अलावा इसमें 6.31 इंच का आउटर एमोलेड डिस्पले भी दिया गया है जो 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। बात करें अगर इसके प्रोसेसर की तो इस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसे एड्रेनो 740 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। इसकी स्टोरेज की अगर बात करें तो इसमें 16GB रैम और 512GB स्टोरेज की स्टोरेज मिलती है।

कैमरा, बैटरी स्पेसिफिकेशन और कीमत

इसमें 40 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 64 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस और 48 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। सेल्फी के दीवानों के लिए इसमें इनर डिस्प्ले पर 20 मेगापिक्सेल और आउटर डिस्प्ले पर 32 मेगापिक्सेल का लेंस लगा हुआ है। सुपर फास्ट चार्जिंग के लिए इसके अंदर 67W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा 4800 mAh की बैटरी भी दी जाती है। बात करें अगर इसकी कीमत की तो इसका एमाराल्ड डस्क और ब्लैक कलर वेरिएंट 1 लाख 39,999 रूपए में आता है।

cfd894f9e2bee6a456b2fe35d3d4d702

Sarkari Gate Team

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment