Ola EV Bike: पिछले साल 15 अगस्त 2024 को Ola ने चार इलेक्ट्रिक बाइक कांसेप्ट को पेश किया था। अबकी बार भी कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में एक और धमाका कर सकती है। हालांकि कंपनी की इस कंप्यूटर क्लास इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, क्योंकि कंपनी ने इसकी डिटेल्स को सीक्रेट रखा हुआ है। हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक तीन सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर शेयर किया, जिससे इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में कुछ अंदाजा जरूर लग पा रहा है।
2 अगस्त को आएगा कंपनी का आईपीओ
हदरअसल हर साल 15 अगस्त को नए उत्पाद पेश करने वाली कंपनी का आईपीओ भी 2 अगस्त को आ रहा है। बीते दिनों कंपनी के सीईओ भाविश ने एक बैटरी पैक की इमेज शेयर की थी, जिस पर लिखा हुआ था कि किसी चीज पर काम चल रहा है। पिक्चर को ध्यान से देखने पर दिखाई दे रहा था कि किसी चीज को मोटरसाइकिल जैसे दिखने वाले ट्यूबलर फ्रेम के अंदर रखा गया है।
Taking a test ride 😉 pic.twitter.com/sZS5Pvx1VH
— Bhavish Aggarwal (@bhash) July 28, 2024
अब सीईओ द्वारा एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया और लिखा ‘टेकिंग ए टेस्ट राइड’। वीडियो में वह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 अगस्त को कंपनी जरूर एक और नया प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है।
वीडियो में दिख रही है इलेक्ट्रिक बाइक की लुक
महज कुछ ही सेकंड की यह वीडियो क्लिप है, लेकिन इससे इतना जरूर पता लग रहा है कि ओला का यह प्रोडक्ट इलेक्ट्रिक बाइक एवं एंट्री लेवल की पेशकश होने वाली है। यह 100 से 125cc की कंप्यूटर सेगमेंट क्लास में अपनी जगह बनाएंगी। ऐसा हम इसलिए कह पा रहे हैं कि क्योंकि वीडियो में जो दिखाई दे रहा है उसके हिसाब से बाइक की मुद्रा सीधी है और ई- बाइक का ओवरऑल प्रोफाइल पतला है।