Ola Electric Bike: ओला इलेक्ट्रिक इंडियन टू व्हीलर पहले ही इलेक्ट्रिकल्स व्हीकल के सेक्टर में अपने टू व्हीलर स्कूटर के साथ भारतीय मार्केट में धूम मचा रही है और अब कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने जा रही है। खबरों की मानें तो 15 अगस्त को कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है। जबरदस्त स्टाइलिश लुक में इसे पेश किया जाएगा। पिछले कुछ समय पहले ओला ने इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी की फोटो शेयर की थी, उसके बाद एक राइडर का वीडियो सामने आया था, जोकि इस इलेक्ट्रिक बाइक चला रहा था और अब कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक के सामने से हेडलाइट वाली तस्वीर शेयर की है।
क्या रहेंगे फीचर्स और रेंज
ओला इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स और रेंज को लेकर अभी कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि यह बाइक आधुनिक फीचर से लैस होगी। इसमें सभी लेटेस्ट और एडवांस्ड फीचर इंस्टॉल किए गए हैं।
किससे रहेगा मुकाबला
15 अगस्त को लॉन्च होने वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक का मार्केट में पहले से ही मौजूद इलेक्ट्रिक बाइक के साथ इसका मुकाबला हो सकता है। इसमें Oven Roar, Dark Kratos R, Revolt RV 400, Ultraviolette F77 Mach 2 और Matter Era e-bikes जैसे मॉडल शामिल है।
ओला के बाकी टू व्हीलर
ओला कंपनी ने टू व्हीलर सेगमेंट में बहुत सी गाड़ियां पहले भी लॉन्च की है और वह लोगों के बीच काफी अधिक प्रसिद्ध भी हैं। तो चलिए जानते हैं कि ओला कंपनी की कौन सी गाड़ियां मार्केट में अभी भी डिमांड में है।
Ola Electric स्कूटर
ओला के इलेक्ट्रिकल स्कूटर मार्किट में S1 सीरीज के तहत बेचे जाते हैं। इनमें S1 X+ (एस1 एक्स+) कंपनी का एंट्री-लेवल मॉडल लगाया गया है। इसके साथ ही इसमें 2 KWh का बैटरी पैक लगाया गया है। इसकी कीमत 74,999 रुपये है। यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 91 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
वहीं अगर बात करें इसकी दूसरे वेरिएंट की तो उसमें 3KWH की बैटरी लगाई गई है। इसकी कीमत 84,999 रूपए है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये 151 किलोमीटर चलती है। तीसरे वेरिएन्ट मे 4KWH का बैटरी पैक लगाया गया हैं जो फुल चार्ज होने के बाद 190 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इसकी कीमत 99,999 रूपए है।
ओला S1 एयर
यह मिड लेवल इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें 3KWH का बैट्ररी पैक है जोकि फुल चार्ज होने पर 151 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इसकी कीमत 110499 रूपए बताई जा रही है। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स मोड, हिल होल्ड असिस्ट, फ्लैट फुटबोर्ड, बूट एलईडी लाइट, 34-लीटर स्टोरेज जैसे कई फीचर्स इंस्टॉल किए गए हैं।
ओला इलेक्ट्रिक S1 Pro
ये कंपनी का टॉप मॉडल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसकी कीमत 1,28,999 है। वहीं इसमें 4KWH का बैटरी पैक लगाया गया है। ये एक बार फुल चार्ज होने पर 195 किलोमीटर तक की रेंज देता है।