Nissan Monsoon Offer: निसान मोटर इंडिया द्वारा अपने ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त घोषणा की गई है। दरअसल कंपनी द्वारा निशुल्क मानसून चेकअप की सुविधा शुरू की गई है। 15 जुलाई से 31 अगस्त तक देश भर में सभी ऑथराइज्ड वर्कशॉप पर इसका लाभ उठाया जा सकता है। कंपनी द्वारा विशेष डील, मूल्य निर्धारण योजनाएं और निःशुल्क टॉप वॉश जैसी सुविधाएं भी फ्री में दी जा रही हैं।
उठाएं इन सुविधाओं का लाभ
कंपनी द्वारा इस 30 पॉइंट चेकअप में निशुल्क बैटरी निरीक्षण, बाहरी और आंतरिक जांच, अंडरबॉडी जांच और सड़क परीक्षण की सुविधा दी जा रही है। सड़क परीक्षण अंदर बॉडी कोचिंग रोडेंट रेपेलेंट जैसी सर्विसेज पर 10% की छूट दी जा रही है। इसके अलावा अंडरबॉडी कोटिंग, रोडेंट रिपेलेंट और एसी कीटाणुशोधन करने पर 10% तक की छूट दी जा रही है। यदि आप रोड साइड असिस्टेंट का लाभ उठाना चाहते हैं तो वह भी 1099 रूपए में दिया जा रहा है।
मानसून कैंप का पिछली बार भी हुआ था आयोजन
बता दें कि कंपनी द्वारा पिछली बार भी मानसून कैंप का आयोजन हुआ था। उस समय 10,000 से ज्यादा ग्राहकों ने इसका लाभ उठाया था। इस विषय में जानकारी देते हुए निशान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक सौरभ बताते हैं, “यह पहल बेहतरीन सेवा देने और ग्राहक सेवा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की हमारी व्यापक प्रतिबद्धता का हिस्सा है। इस व्यापक जांच और विशेष ऑफ़र की पेशकश करके, हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों की मन की शांति बढ़ाना और यह सुनिश्चित करना है कि उनके वाहन मानसून के मौसम की चुनौतियों से सुरक्षित रूप से निपटने के लिए सही स्थिति में हों।”
निसान करने वाली है इन गाड़ियों को लॉन्च
कंपनी जल्दी ही कर नहीं गाड़ियां भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है इसके अंदर मैग्नाइट (Magnite) का फेसलिफ़्टेड वर्ज़न, एक इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं। यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह मैग्नाइट का इलेक्ट्रिक वर्ज़न हो सकता है। इसके अतिरिक्त एक नई फाइव सीटर कॉन्पैक्ट एसयूवी और एक सेवन सीटर एसयूवी भी पेश की जा सकती है।
अनुमान है कि इन्हें साल 2024- 26 के बीच लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही के समय में निशान द्वारा पेश की गई एक्स-ट्रेल एसयूवी को भारत में एक्स शोरूम कीमत 49.92 लाख रुपए में पेश किया गया है। इसे सीबीयू रूट के जरिए भारत में लॉन्च किया गया है। इसका केवल एक ही वेरिएंट फिलहाल उपलब्ध है।