New Mini Cooper S: भारत में Mini इंडिया ने अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो अपडेट कर दिया है और नई मिनी कूपर एस हैचबैक को लॉन्च कर दिया है। 3 दरवाजों वाली ये नई जनरेशन कार एक्सशोरूम कीमत 44.90 लाख रुपये के साथ मार्केट में लॉन्च की गई है। पहली बार साल 2023 में कंपनी ने 3 डोर और 5 डोर बॉडी स्टाइल में इस कार से पर्दा हटाया था। कंपनी ने इसे पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों वेरिएंट्स में पेश किया था। अभी कंपनी ने इसका पेट्रोल से चलने वाला 3 डोर वेरिएंट ही भारत में लॉन्च किया है।
शानदार है इसका स्टाइल और डिजाइन
इस गाडी का स्टाइल और डिजाइन शानदार है। हालाँकि इसका पिछला मॉडल भी कहर ढाता था, लेकिन अबकि बार कंपनी ने इसमें जैसे नई जान फूंक दी है। बात करें अगर इसके फीचर्स की तो इसमें नए गोल हेडलैंप्स, दूसरी डिजाइन की ग्रिल, नई डिजाइन का टेलगेट, इससे जुड़े हुए नए तिकोने ब्रेक लाइट्स इस्तेमाल किए हैं। इस गाडी का केबिन भी काफी आकर्षक है।
इंजन और टॉप स्पीड
इसके केबिन में लगा गोल सेंटर कंसोल काफी अच्छा और अनोखा है। इस कार के सारे फीचर्स यहीं से काम करते हैं। यही सेंटर कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। इंजन स्टार्ट और ड्राइव मोड्स का चुनाव करने के लिए इसके नीचे एक टॉगल स्विच दिया गया है।
कंपनी ने इसके साथ 2.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 201 बीएचपी और 300 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि महज 6.6 सेकंड में ही ये कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।