New-Gen Kia Carnival: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी Kia India जल्दी ही भारतीय बाजार में एक नया प्रोडक्ट पेश करने वाली है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही बताया था कि EV9 फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक इस साल के आखिरी में या अगले साल की शुरुआत में पेश कर दी जाएगी। रिपोर्ट्स और स्पाई शॉट्स से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी भारतीय सड़कों पर तीन नए मॉडल को टेस्ट कर रही है।
इतनी होगी कीमत
कंपनी की Kia Carnival प्रीमियर एमपीवी को कंपनी द्वारा थर्ड जेन अवतार में पिछले साल बेचा गया था। ऐसा पहली बार है कि कंपनी अपने नए मॉडल को बाकी जगहों पर बिक्री होने के बावजूद भारत में पेश करेगी। बात करें यदि इसकी कीमत की तो बता दें कि यदि इसे CBU रूट के जरिए लॉन्च किया जाएगा तो इसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से भी ज्यादा हो सकती है, लेकिन अभी उम्मीद है कि ये स्थानीय असेंबली लाइंस पर आएगी।
इन कारों से होगा मुकाबला
लॉन्चिंग के बाद यह टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के टॉप- एंड वेरिएंट को कड़ा मुकाबला दे सकती है। सीधे तौर पर इसका कोई कंपीटीटर नहीं होने वाला, क्योंकि टोयोटा वेलफेयर इससे ज्यादा प्रीमियम होने वाली है।
इस गाड़ी के अंदर 2.2 लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन होगा। यह 200 ps की पावर और 44 nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसे 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है। बता दें कि विदेश में नई Kia Carnival वी6 पेट्रोल और हाइब्रिड अवतार के साथ लॉन्च की जा चुकी है।