भारत में MINI India ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Mini Countryman EV को लॉन्च कर दिया है। इसका लुक और बैटरी पैक ग्राहकों को अपने और खींचने को मजबूर कर देगा। बता दें कि, ग्लोबल मार्केट में यह कार पेट्रोल वेरिएंट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है, लेकिन भारत में फिलहाल इसका केवल इलेक्ट्रिक मॉडल को ही लॉन्च हुआ है।
कार में मिलेगा बेहतर स्पेस
Mini Countryman इलेक्ट्रिक कार का डिज़ाइन काफी कुछ पिछले जेनरेशन मॉडल के सामान है, लेकिन नए वर्ज़न में कंपनी ने इसके डिज़ाइन को मिनिमम किया है। पहले वाले मॉडल से ये कार 60 मिमी ज़्यादा उंची और 130 मिमी ज्यादा लंबी है. इससे यूज़र्स को कार के भीतर ज्यादा बेहतर स्पेस मिलता है।
इस इलेक्ट्रिक कार का लुक और डिज़ाइन लाजवाब है। इसमें ऑक्टागॉनल ग्रिल, बिना बेज़ेल के नए डिज़ाइन के हेडलैम्प, नए टेल- लैम्प, बंपर में कंट्रास्टिंग ट्रिम्स के साथ ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग का भी इस्तेमाल हुआ है। कार में डुअल-टोन पेंट फ़िनिश किया गया है जिस कारण C-पिलर ट्रीटमेंट और फ्लोटिंग रूफ इफ़ेक्ट इसे काफी आकर्षक बनाने का काम करते हैं।
केबिन भी है ख़ास
कंपनी ने इस कार को सिंपल रखने का प्रयास किया है। कूपर- एस की तरह इसमें 9.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। केबिन को खूबसूरत बनाने के लिए इसमें वर्टिकल AC वेंट्स दिए गए हैं। इसके स्टीयरिंग व्हील के पीछे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नहीं लगा हुआ है। इसके डैशबोर्ड के सेंटर पर टचस्क्रीन सिस्टम लगा है।
टॉप स्पीड, इंजन और ड्राइविंग रेंज
कंपनी ने इसमें 66.4kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है। इसमें फ्रंट-व्हील ड्राइविंग कॉन्फिगरेशन के साथ जुड़ा सिंगल मोटर दिया है जो फ्रंट-व्हील ड्राइविंग कॉन्फिगरेशन के साथ कनेक्टेड है। इसका इंजन 204hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
ये कार 8.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/ घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप-स्पीड 170 किमी/घंटा है। कंपनी दावा कर रही है कि एक बार फुल चार्ज करने पर ये 462 किमी तक की रेंज देगी। इसका 130kW का रैपिड चार्जर इसे 30 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।
धमाकेदार फीचर्स से है लेस
इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), सेमी-ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम लगा है। इसमें लगी टचस्क्रीन से इसके ज्यादातर सेटिंग्स को ऑपरेट किया जा सकेगा। इसकी शुरुआती कीमत 54.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने वाली है।