MG Cloud EV Crossover: अगर आप भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के दीवाने हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है। बता दे कि एमजी मोटर्स की तरफ से भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार क्लाउड EV लॉन्च करने की तैयारी जोरो- शोरो से शुरू कर दी गई है। इसी संबंध में एमजी मोटर्स की तरफ से अपनी आगामी क्लाउड EV का पहला टीजर भी जारी कर दिया गया है। आज की इस खबर में हम आपको इसी से जुड़ी हुई डिटेल जानकारी देने वाले हैं, इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है।
क्या रहेंगी लम्बाई और चौड़ाई
जानकारी देते हुए बताया गया कि MG क्लाउड EV को क्रॉसओवर सेगमेंट में पेश किया जा सकता है। बता दे कि सेडान और एसयूवी के कोंबो के रूप में पावर ऑफ फीचर्स के साथ आपको कंफर्ट के मामले में भी कई लेटेस्ट फीचर मिलने वाले हैं। नई इलेक्ट्रिक EV में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, यह फॉर डोर इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर होने वाली है। इसकी लंबाई 4.29 मीटर चौड़ाई 1.85 मीटर और ऊंचाई 1.65 मीटर होने वाली है।
इन बदलावो को किया जा सकता है शामिल
एमजी मोटर्स की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इसमें सेडान कारों जैसा आपको कंफर्ट मिलने वाला है। इसके लुक और डिजाइन में भी आपको थोड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कंपनी की तरफ से आपको फ्रंट में एलईडी कनेक्टिंग, लाइटिंग बार के साथ ही एलईडी हेडलैंप्स, रैप अराउंड एलईडी टेललाइट्स, एल-शेप के ग्राफिक्स, इंटिग्रेटेड स्टॉप लैंप और रूफ स्पॉयलर के साथ ही ऐरो ऑप्टिमाइज्ड डुअल टोन व्हील्स समेत और भी बाहरी खूबिया भी मिल सकती है।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
आगे आने वाले समय में कंपनी की तरफ से जल्द ही इस गाड़ी से जुड़े हुए फीचर्स के बारे में आधिकारिक रूप से जानकारी साझा की जा सकती है। आपको इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 360 कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स, इंफोटेमेंट सिस्टम जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स भी मिलने वाले हैं। कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इसकी बैटरी रेंज 460 किलोमीटर की होंगी।