MG Astor Facelift: आज 26 अगस्त को MG Astor का नया अवतार बाजार में पेश कर सकती है। ग्लोबल लेवल पर इसे ZS के नाम से जाना जाता है। साल 2018 में ग्लोबल मार्केट में डेब्यू के बाद यह इसका सबसे बड़ा अपडेट माना जा रहा है। यह जानकारी भी मिल रही है कि भारतीय बाजार में इसे अगले साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इसका एक टीज़र जारी किया है, जिसमें इसके नए फेस, व्हील और टेल लैंप्स का डिजाइन दिखाई दे रहा है। इसके अलावा इसके सिल्हूट में भी बदलाव देखा जा रहा है।
इंजन कैपेसिटी और बाकी फीचर्स
हालांकि इसके इंटीरियर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन यह प्रयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें HS SUV की तरह अनेक फीचर देखने को मिल सकते हैं। इसके मौजूदा कर के टॉप-स्पेक मॉडल में पहले से ही क्लाइमेट कंट्रोल, लेवल-2 ADAS, डुअल डिजिटल स्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट और LED लाइट पैकेज जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। यह गाड़ी एक हाइब्रिड पावर ट्रेन के साथ लॉन्च की जाएगी, जिसकी डिटेल्स से अभी तक पर्दा नहीं हटा है, लेकिन उम्मीद है कि इस गाड़ी को 1.3 टर्बो पेट्रोल और 1.5 NA पेट्रोल के साथ पेश किया जाएगा। दोनों इंजन में AT और MT के ऑप्शन दिए जा सकते हैं।
इन गाड़ियों से होगा मुकाबला
ऐसी उम्मीद है जताई जा रही है कि भारतीय बाजार में लॉन्च के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस (Kia Seltos), मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara), टोयोटा हायराइडर (Toyota Hyryder), फॉक्सवैगन टाइनगुन (Volkswagen Taigun), स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) और अब टाटा कर्व जैसी कारों से होने वाला है। इसकी शुरुआती कीमत 9.98 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होकर 17.90 लाख रुपए तक जाती है।