Maserati GT2 Stradale: MC20 सुपरकार से ज्यादा पावरफुल और हार्डकोर गाड़ी Maserati GT2 Stradale को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। ट्रैक-रेडी, GT2 से बेस्ड मॉडल MC20 ये गाड़ी इससे 60 किलो हल्की है। इसमें 3.0-लीटर V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है जो 10hp से ज्यादा पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा और भी कई बेहतरीन फीचर्स इस गाड़ी में इस्तेमाल किए गए हैं। आईए जानते हैं इस गाड़ी के सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
इंजन कैपेसिटी और बाकी फीचर्स
मासेराटी GT2 स्ट्रैडेल में 3.0-लीटर V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह 640hp की पावर जनरेट करता है। कंपनी दावा कर रही है कि मात्रा 2.8 सेकंड में यह जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें नया फ्रंट डिफ्यूज़र लगाया गया हैं। हाई स्पीड कॉर्निंग को बढ़ाने के लिए GT2 के बड़े रियर विंग लगाए गए हैं जिस कारण 280kph पर 500kg का एयरोडायनेमिक डाउनफोर्स पैदा करती है। GT2 के जैसे इसमें अधिक सस्पेंशन सेट-अप और स्टीयरिंग-रैक ट्यून लगाए गए हैं। मासेराटी ने इसे वेंटिलेटेड डिस्क, कैलिपर्स और पैड और थोड़ा ट्रैक-बायस्ड एंटी-लॉक सिस्टम समेत ब्रेकिंग सेट-अप लगाया है।
बेहतरीन टेक्नोलॉजी के बावजूद इतनी है कीमत
हाई फोर-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम पर काम करने के लिए इसमें नया कोर्सा इवो ड्राइविंग इस्तेमाल हुआ है। इसे केवल ऑप्शन पैक के साथ ही दिया जाता है। इसमें मिशेलिन सेमी-स्लिक टायर, एक इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल, चार-पॉइंट सीटबेल्ट सहित काफी कुछ दिया गया है। हालांकि कंपनी ने इस गाड़ी के कीमतों के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अनुमान यह लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 242,995 डॉलर से लेकर 522,000 डॉलर के के बीच हो सकती है।