Maruti Swift CNG: जैसा की आपको पता है कि भारत में हमेशा से ही मारुति सुजुकी की गाड़ियों का दबदबा रहा है, अर्थात ग्राहकों की तरफ से इस गाड़ी को हमेशा से ही शानदार रिस्पांस मिला है। इस साल मारुति सुजुकी की तरफ से मई महीने में भारतीय बाजारों में चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट हैचबैक को लांच किया गया था। यूजर्स ने इस गाड़ी को शानदार रिस्पांस दिया, आज की इस खबर में हम आपको पिछले महीने इस गाड़ी को यूजर्स का कैसा रिस्पॉन्स मिला इस बारे में जानकारी देने वाले है।
अगस्त महीने में कंपनी ने सेल की 12000 से ज्यादा यूनिट
कंपनी की तरफ से स्विफ्ट को May महीने में लॉन्च किया गया था। वहीं, पिछले महीने इस गाड़ी की 12,844 यूनिट सेल हुई। मारुति सुजुकी की इस फेमस गाड़ी को आप सीएनजी वेरिएंट में भी परचेस कर सकेंगे, क्योंकि कंपनी की तरफ से इसके सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारियां तेज कर दी गई है।
क्या रहेंगी Maruti Swift CNG की कीमत
अगर आप मारुति सुजुकी स्विफ्ट के पेट्रोल वेरिएंट को अपने घर लाते हैं, तो आपको 6 लाख 49000 रूपये से लेकर 9 लाख 59000 रूपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। अगर आप अभी गाड़ी खरीदने का मन नहीं बना रहे हैं, आने वाले कुछ दिनों में गाड़ी खरीदेंगे तो आप इसके CNG वर्जन को भी परचेस कर सकते हैं। इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इसकी कीमत 7.5 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।
क्या मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स
Maruti Swift CNG में भी आपको रेगुलर मॉडल वाले फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें 9 इंच का एनफोर्समेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स भी शामिल है। वही कंपनी की तरफ से सीएनजी सिलेंडर दिया जाएगा जिसकी वजह से इसके बूट स्पेस में थोड़ी कमी अवश्य हो सकती। अगर आप भी किसी बढ़िया गाड़ी की तलाश में है, तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट को निराश नहीं करेगी।