Maruti Suzuki Warranty: भारत देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है। हर वर्ष कंपनी अपनी किफायती कीमतों और बेहतरीन फीचर के साथ हजारों कारों की बिक्री करती है। परंतु ग्राहकों के मन में हमेशा से इसके वारंटी प्लान को लेकर संशय बना रहता था। कंपनी ने अब इसमें भी सुधार कर दिया है और स्टैंडर्ड और एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम में बड़े बदलाव किए गए हैं।
इन गाड़ियों पर लागू होगा यह नया नियम
कंपनी पहले अपने ग्राहकों को 2 वर्ष और 40000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी प्रदान करता था, परंतु अब इसमें बढ़ोतरी कर इसे 3 वर्ष और एक लाख किलोमीटर कर दिया गया है। 9 जुलाई 2024 के बाद जितनी भी मारुति सुजुकी की गाड़ियां डिलीवर की जाएंगी, उन पर यह नया नियम लागू होगा। आपको बता दें कि कंपनी का ये नया वारंटी प्रोग्राम एरिना और नेक्सा दोनों डीलरशिप से बेचे जाने वाले मॉडलों के लिए लागू होगा।
स्टैंडर्ड वारंटी से ये होंगे लाभ
बढ़ी हुई स्टैंडर्ड वारंटी इंजन, ट्रांसमिशन, मैकेनिकल कंपोनेंट्स, इलेक्ट्रिकल और एयर कंडीशनिंग सिस्टम जैसे पार्ट्स पर लंबे समय की वारंटी कवरेज प्रदान करेगा। इससे सबसे बड़ा फायदा ग्राहकों को यह होगा कि वह किसी भी हिस्से में आई तकनीकी खराबी की मरम्मत लंबे समय तक करा पाएंगे।
एक्सटेंडेड वारंटी के लाभ
कंपनी ने अपने एक्सटेंडेड वारंटी को 6 साल और 160000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) तक बढ़ा दिया है। इसके अतिरिक्त कंपनी अपने ग्राहकों के लिए 3 एक्सटेंडेड वारंटी पॉलिसी लेकर आई है, जिसका चुनाव ग्राहक स्वयं कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर यह पॉलिसी कौन सी है।
- प्लैटिनम पैकेज – इस पैकेज के जरिए ग्राहक 4 साल और 1,20,000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) तक का वारंटी पैकेज ले सकते हैं।
- रॉयल प्लैटिनम पैकेज- इस पैकेज का चुनाव करके आप 5 साल या 140000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) तक के पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
- सॉलिटेयर पैकेज- इस पैकेज में 6 वर्ष या 160000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) तक का एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज दिया जाएगा।
11 पार्ट्स को किया है कवर
मारुति सुजुकी ने एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज के तहत वाहन के सबसे महत्वपूर्ण 11 पार्ट्स को कवर किया है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि मारुति सुजुकी ने एक्सटेंडेड वारंटी का इस्तेमाल अपने ग्राहकों की सुविधाओं के लिए किया है। कंपनी आजीवन ग्राहकों को बनाए रखने का प्रयास कर रही है और इसलिए वह इस नई वारंटी पैकेज का लाभ अपने ग्राहकों को देना चाहती है।