Maruti Suzuki Baleno: अगर आप भी मारुति सुजुकी बलेनो के दीवाने हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है जैसा की आपको पता है कि मारुति की गाड़ियां हमेशा से ही लोगों को काफी पसंद आती है। यह कंपनी सबसे पुरानी कार कंपनियों में शामिल है, मारुति सुजुकी की कारे काफी किफायती होती है और इनका मेंटेनेंस भी ज्यादा महंगा नहीं है। आज की इस खबर में हम आपको मारुति सुजुकी बलेनो के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो इन दिनों यूजर्स को काफी पसंद आ रही है।
मारुति सुजुकी की बलेनो ने बनाया बिक्री में नया रिकॉर्ड
मारुति सुजुकी की तरफ से पिछले महीने में कारों की बिक्री का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। बता दे कि कंपनी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है। मारुति सुजुकी बलेनो बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आती है। वही, इस लिस्ट में पहले नंबर पर टाटा पंच माइक्रो SUV है। पिछले महीने कंपनी की तरफ से इस गाड़ी की 14,895 यूनिट सेल की गई। यदि पिछले साल के आंकड़े से तुलना की जाए, तो कंपनी ने 14,077 यूनिट सेल की थी यानी कि अबकी बार सेल में 6% तक की वृद्धि दर्ज की गई है।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
मारुति सुजुकी बलेनो में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको इस गाड़ी में 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो प्ले, एप्पल कार प्ले, हेड- अप डिस्प्ले ऑटोमेटिक, क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं। सुरक्षा के लिहाज से भी यह एकदम बढ़िया है। कंपनी की तरफ से इसके पेट्रोल वेरिएंट में 22. 35 से 22.94 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट में 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने का वादा किया जाता है।
मारुति सुजुकी बलेनो में आपको दो पावर ट्रेन मिलने वाले है, इसका 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 90 PS की अधिकतम पावर और 113 NM पिक टॉर्क के साथ आता है। वही, सीएनजी मॉडल 77.5 PS की पावर और 98.5 NM का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। अगर आप भी 10 लाख तक के बजट में किसी बढ़िया गाड़ी की तलाश में है, तो मारुति सुजुकी की यह गाड़ी आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।