Maruti Shift New Gen Discount: अगर आप भी इन दिनों नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है। देश की सबसे पुरानी कार कंपनियों की बात की जाए तो इसमें मारुति सुजुकी का नाम आता है। हाल ही में कंपनी की तरफ से अपनी बेस्ट सेलिंग न्यू स्विफ्ट पर बंपर डिस्काउंट को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
मारुति सुजुकी की इस गाड़ी पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि अगर आप अभी मारुति सुजुकी न्यू स्विफ्ट को परचेस करते हैं, तो आपको अधिकतम 17100 रुपए तक की छूट मिल सकती है। वही, इस ऑफर में आपको 15000 रूपये का कैश डिस्काउंट और 2100 रूपये का इंस्टीट्यूशन सेल्स का भी लाभ मिलने वाला है।
क्या रहेंगी माइलेज
कंपनी की तरफ से में महीने में स्विफ्ट के नए वर्जन को लांच किया गया था। दो महीना में ही इस गाड़ी की 35000 से ज्यादा यूनिट सेल हो चुकी है, लांच होने के साथ ही यह देश की नंबर वन सेल होने वाली गाड़ी बन गई है। अगर अपडेटेड मारुति सुजुकी स्विफ्ट के पावरट्रेन के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको इसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर Z सीरीज पेट्रोल इंजन मिलने वाला है, जो 82 BHP की अधिकतम पावर और 112 NM का पीक टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम है।
कंपनी की तरफ से इस गाड़ी के इंजन को फाइव स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। दावा किया जा रहा है कि पैट्रोल मैन्युअल वेरिएंट में कंपनी 24.8 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
दूसरी ओर अगर मारुति सुजुकी स्विफ्ट के अपडेटेड वर्जन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो कंपनी की तरफ से आपको इस गाड़ी में 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा आपको इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलने वाले है।