Mahindra Bolero Neo: भारत में ज्यादातर बड़े परिवार पाए जाते हैं ऐसे में यदि परिवार का कहीं घूमने का मन बनता है तो उसके लिए बड़ी गाड़ी की जरूरत पड़ती है। आमतौर पर भी देश में 7 सीटर कारों की मांग हमेशा बनी रहती है. लेकिन घरेलू बाजार में जो भी बड़ी SUV उपलब्ध हैं, उनकी कीमतें ज्यादा है। इस कारण हर कोई इन्हें नहीं खरीद पाता। आज हम आपको एक ऐसी 7 सीटर गाड़ी के बारे में जानकारी देंगे, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए से भी कम है।
इतनी है कीमत और इंजन कैपेसिटी
हम जिस गाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम है Mahindra Bolero Neo। आमतौर पर यह ग्रामीण क्षेत्रों की पसंदीदा समझी जाती है। यह मार्केट में 9.95 लाख से 12.1 लाख रुपए (एक्स शोरूम) के बीच में आती है. इसमें 1493 सीसी का 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 98 bhp की पावर और 260 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे फाइव स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स से जोड़ा गया है।
धांसू फीचर्स से लेस है गाडी
बात करें यदि इसकी एवरेज की तो यह 17.29 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज देती है। इसके अंदर 7 -इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज़ कंट्रोल, कीलेस एंट्री, 384 लीटर का बूट स्पेस और मैनुअल ट्रांसमिशन, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें सुरक्षा का भी काफी ध्यान रखा गया है। इसके डुअल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।