Mahindra BE 05 EV: भारत में महिंद्रा की गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है. यह एक भरोसेमंद कार कंपनी है, इन दिनों भारतीय बाजारों में महिंद्रा की एसयूवी छाई हुई है. अब इसी दिशा में कंपनी की तरफ से अपने लाइनअप को बढ़ाते हुए एक और नई इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च करने की तैयारी तेज कर दी गई है. आज की इस खबर में हम आपको महिंद्रा की अपकमिंग BE. 05 इलेक्ट्रिक कार के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं. इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है.
महिंद्रा कर सकती है भारतीय बाजारों में नई इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च
हाल ही में बेंगलुरु में महिंद्रा की अपकमिंग BE. 05 इलेक्ट्रिक कार को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है. कंपनी की तरफ से इस एसयूवी को लॉन्च करने की जोरों- शोरों से तैयारी की जा रही है. हालांकि टेस्टिंग के दौरान इस कार का भारी हिस्सा पूरी तरह से कवर था. ऐसे में ज्यादा जानकारी तो नहीं मिल पाई है, परंतु तस्वीरे लीक हुई है, उन्हीं के आधार पर हम आपको इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं.
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
महिंद्रा के अपकमिंग BE. 05 इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको कार के इंटीरियर में बदलाव देखने को मिलेगा. आपको एक बड़ी डुअल स्क्रीन मिलने वाली है. जिसमें एक स्क्रीन इन्फोटामेंट सिस्टम के लिए और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले के लिए होने वाली है, नई SUV टू- स्पॉक स्टीयरिंग व्हील से लैस होगी.
वही इस कार के डिजाइन को लेकर बातचीत की जाए, तो इसका डिजाइन कॉन्सेप्ट वर्जन जैसा ही होने वाला है. इसका फ्रंट साइड प्रोफाइल थोड़ा शार्प और बोनट एरिया नुकीला मिलने वाला है. साथ ही एलइडी डीआरएल और सलीम बंपर भी दिया गया है. अगर आप भी आने वाले समय में नई इलेक्ट्रिक SUV खरीदने का मन बनाएं, तो यह आपके लिए निश्चित रूप से एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है.