KTM Electric Cycle: आजकल देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग तेजी से बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक गाड़ियां हो, मोटरसाइकिल हो या फिर साइकिल हो, सभी की मांग दिनों- दिन बढ़ती जा रही है। टाटा, हीरो जैसी प्रमुख कंपनियों के इलेक्ट्रिक साइकिल पेश कर देने के बाद अब केटीएम ने भी इलेक्ट्रिक साइकिल को लांच करने की तैयारी कर ली है। आज आपको हम इस इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
इतनी देती है रेंज
केटीएम ने जो इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की गई है उसमें बड़ी लिथियम आयन बैट्री पैक लगाया गया है। साथ ही इसे पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह साइकिल एक बार फुल चार्ज कर देने के बाद 100 किलोमीटर तक की रेंज देगी।
एडवांस फीचर्स से लेस साइकिल की इतनी है कीमत
इस साइकिल में डिस्क ब्रेक, राइडिंग मोड, ट्यूबलेस टायर्स, डिजिटल डिसप्ले, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और फोन कनेक्टिविटी जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। अनेकों एडवांस्ड फीचर और 100 किलोमीटर की रेंज के साथ आने वाली इस साइकिल की कीमत 1.5 लाख रूपए बताई जा रही है।