Kodak Smart TV Discount: स्मार्ट टीवी खरीदने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दे कि अमेजन पर शुरू होने वाली अमेजन प्राइम डे सेल और फ्लिपकार्ट की GOAT सेल से पहले ही पॉपुलर स्मार्ट टीवी कंपनी Kodak की तरफ से शानदार डील और डिस्काउंट को लेकर घोषणा कर दी गई है। अगर आप भी नया स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है।
स्मार्ट टीवी खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर
कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि बेजल- लेस कोडक HDX, CAPRO और कई सीरीज के टीवी के सेल प्राइस को लेकर भी बड़ा खुलासा किया गया है। इस सेल में कंपनी की तरफ से 6,399 रूपये में भी स्मार्ट टीवी सेल किया जा रहा है। इस सेल में आपको सस्ते से महंगे स्मार्ट टीवी अच्छे खासे डिस्काउंट में मिलने वाले हैं। जानकारी देते हुए बताया गया कि डिस्काउंट के अलावा ई-कॉमर्स साइट बैंक डिस्काउंट भी दे रही है, जिससे उनकी कीमत और भी कम हो जाएगी।
इस प्रकार उठाए एक्स्ट्रा डिस्काउंट का लाभ
अमेजन कोडक टीवी को अगर आप एसबीआई या फिर आइसीआइसीआइ बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं, तो आप 10% एक्स्ट्रा डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं। इसी प्रकार अगर आप फ्लिपकार्ट से एक्सेस, एचडीएफसी और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के जरिए Smart TV को खरीदते हैं, तो आपको 10% छूट का भी लाभ मिलने वाला है। 32 इंच के स्मार्ट टीवी की कीमत 9,499 रूपये से शुरू होती है और कंपनी की तरफ से 65 इंच का स्मार्ट टीवी 42,999 रूपये में बेचा जा रहा है। अगर आप भी इन दिनों कम कीमत पर नया स्मार्ट टीवी अपने घर लाना चाहते हैं, तो आपके पास एक शानदार मौका है।
सेल के दौरान स्मार्ट टीवी की कीमत
- 24HDX100S – 6399
- 329X5051 – 10499
- 32HDX7XPRO – 9499
- 32HDX900s – 7999
- 429X5071 – 15499
- 439X5081 – 16999
- 43UHDX7XPROBL – 19999
- 50CAPROGT5012 – 26999
- 50MT5011 – 27999
- 50UHDX7XPROBL – 25999
- 55CAPROGT5014 – 30999
- 55MT5022 – 30999
- 55UHDX7XPROBL – 27999
- 65 CAPRO 5099 – 42999
- 65MT5033 – 44999
- 24SE5002 – 6399
- 32SE5001BL – 8499
- 43SE5004BL -14999
- 409X5061 -15499