Kia Subscribe Plan: अगर आप भी इन दिनो किआ की गाड़ी खरीदने का मन बना रहे थे, तो आज की यह खबर आपके लिए है। बता दे कि कंपनी की तरफ से अपने कंज्यूमर के लिए नए फ्लैक्सिबल ओनरशिप प्लान किआ सब्सक्राइब को लेकर ऐलान कर दिया गया है। इसी बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि कंपनी ने इसके लिए ALD ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। अब इसका फायदा भी देश के 14 बड़े शहरों को मिलने वाला है, आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
इन 14 शहरों में रहने वाले लोगों को मिलेगा लाभ
किआ के समझौते पर साइन करने के बाद दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, इंदौर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, जयपुर, फरीदाबाद आदि शहरों को लाभ मिलने वाला है। किआ लीज प्रोग्राम की सफलता के बाद अब इसमें लंबे टेन्योर की योजनाओं को भी शामिल किया गया है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी की तरफ से इस सिलेक्टिव ओनरशिप प्रोग्राम को 3 महीने पहले लांच किया गया था।
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
इसके तहत कंपनी की तरफ से विभिन्न माइलेज ऑप्शन के साथ 24 से 60 महीने तक की लंबी आवश्यकताओं वाले B2B ग्राहकों, कॉरपोरेट और एमएसएमई के लिए तैयार किया गया था। अब कंपनी के मार्केटिंग सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरदीप सिंह बरार की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि हमारे फ्लैक्सिबल ओनरशिप प्रोग्राम किआ लिस्ट के पहले चरण को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस साल की शुरुआत में भी किआ की तरफ से लीज प्रोग्राम करने के लिए ORIX ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस के साथ भी पार्टनरशिप की गई थी।
शुरआत में इन 4 शहरो में शुरू की गई थी सुविधा
बता दे कि शुरुआत में इसे दिल्ली- एनसीआर, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई जैसे शहरों में ही शुरू किया गया था। अब ग्राहकों के शानदार रिस्पांस के बाद इसे और भी दूसरे शहरों में शुरू किया जाएगा। इसके जरिए ग्राहक को बिना किसी डाउन पेमेंट के व्हीकल प्राप्त करने की अनुमति मिलती है। साथ ही ग्राहकों को किसी प्रकार के बीमा, मेंटेनेंस आदि की भी चिंता नहीं सताती अर्थात वे फ्रिली गाड़ी का यूज कर सकते हैं।
ये है किआ का न्यूनतम मंथली रेस रेंटल मेथड
व्हीकल – कॉस्ट (रुपए)
सोनेट – 17,999
सेल्टोस – 23,999
कैरेंस – 24,999
EV6 – 1,29,000